खेत तालाब निर्माण से सुरेश रावत को मिली नई राह
29 अगस्त 2025, दतिया: खेत तालाब निर्माण से सुरेश रावत को मिली नई राह – प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में संचालित विभिन्न विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत ग्रामीण अंचलों में जल संरक्षण की दिशा में उल्लेखनीय कार्य किए जा रहे हैं। इन्हीं प्रयासों के तहत ग्राम स्यावरी, विकासखंड सेवढ़ा जिला दतिया के कृषक श्री सुरेश रावत ने “खेत तालाब निर्माण कार्य” करवाकर मिसाल पेश की है। वर्ष 2020-21 में 3.32 लाख रुपये की लागत से निर्मित इस तालाब ने न केवल श्री रावत के खेतों में सिंचाई की समस्या को दूर किया बल्कि आसपास के अन्य किसानों के लिए भी जल संरक्षण का एक प्रेरणादायी उदाहरण प्रस्तुत किया है।
तालाब निर्माण के बाद क्षेत्र की जलधारा में वृद्धि हुई और भू-जल स्तर में भी 0.6 मीटर तक सुधार दर्ज किया गया। अब श्री रावत के खेतों में समय पर सिंचाई हो रही है, जिससे उत्पादन क्षमता और आय में भी वृद्धि हुई है। वर्तमान में लगभग 9 हेक्टेयर भूमि सिंचित होकर हरियाली से आच्छादित है। श्री रावत कहते है कि पहले मेरे खेतों में पानी की कमी के कारण समय पर फसल तैयार नहीं हो पाती थी। तालाब बनने से अब मेरी खेती हर मौसम में हरी-भरी रहती है और उत्पादन भी दोगुना हो गया है। यह तालाब मेरे जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व एवं शासन की योजनाओं का ही परिणाम है कि आज गाँव-गाँव में जल संरक्षण के ऐसे प्रयास किसानों के जीवन को संवार रहे हैं।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: