हैप्पी सीडर सहित कृषि यंत्रों पर अनुदान: आवेदन की तारीख 9 दिसंबर तक बढ़ी
03 दिसंबर 2025, भोपाल: हैप्पी सीडर सहित कृषि यंत्रों पर अनुदान: आवेदन की तारीख 9 दिसंबर तक बढ़ी – संचालनालय कृषि अभियांत्रिकी, मप्र भोपाल ने किसानों के लिए राहत भरी खबर दी है। अब हैप्पी सीडर, सुपर सीडर, स्मार्ट सीडर, श्रेडर/मल्चर, बेलर, हे रेक/स्ट्रॉ रेक और स्लेशर जैसे आधुनिक कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए 9 दिसंबर 2025 तक आवेदन किए जा सकेंगे।
यंत्रों के आवेदन ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर किए जा रहे हैं। आवेदन से जुड़ी सभी अन्य शर्तें पहले जैसी ही रहेंगी।
धरोहर राशि (डिमांड ड्राफ्ट) अनिवार्य
आवेदन के साथ किसानों को अपने बैंक खाते से संबंधित जिले के सहायक कृषि यंत्री के नाम पर डिमांड ड्राफ्ट (DD) जमा करना जरूरी है। बिना DD के आवेदन स्वीकार नहीं होगा।
निम्न यंत्रों के लिए निर्धारित धरोहर राशि इस प्रकार है—
- हैप्पी सीडर – ₹4500
- सुपर सीडर – ₹4500
- स्मार्ट सीडर – ₹4500
- श्रेडर/मल्चर – ₹5500
- बेलर – ₹15000
- हे रेक/स्ट्रॉ रेक – ₹5000
- स्लेशर – ₹2000
इन कृषि यंत्रों के लिए आवेदन 3 अक्टूबर 2025 से आमंत्रित किए जा रहे हैं। इच्छुक कृषक निर्धारित अंतिम तिथि 9 दिसंबर से पहले अनुदान पाने हेतु आवेदन अवश्य करें।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


