विदिशा जिले में नरवाई प्रबंधन शिविरों का आयोजन
19 सितम्बर 2025, विदिशा: विदिशा जिले में नरवाई प्रबंधन शिविरों का आयोजन – विदिशा विकास खंड की ग्राम पंचायत भूत परासी, सहजाखेड़ी, अमुउखेड़ी, बोरिया, खरी एवं गुरारिया लश्करपुर में आज कृषि विस्तार अधिकारियों द्वारा नरवाई प्रबंधन कार्यक्रम के अंतर्गत शिविरों का आयोजन किया गया।
शिविरों में कृषकों को नरवाई जलाने से होने वाले नुकसान जैसेकृलाभकारी कीट एवं जीवाणुओं का नष्ट होना, भूमि की जलधारण क्षमता में कमी, पराली में उपस्थित पोषक तत्वों की हानि तथा हानिकारक गैसों से पर्यावरण को होने वाली क्षतिकृके बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।अधिकारियों ने किसानों को नरवाई के उचित प्रबंधन हेतु पराली को एकत्र कर डिकम्पोजर एवं जीवामृत से सड़ाकर जैविक खाद बनाने, सुपर सीडर से बुवाई, रोटावेटर से अवशेषों को भूमि में मिलाने तथा स्टॉरीपर से पशुओं हेतु भूसा तैयार करने जैसे उपाय अपनाने के सुझाव दिए।
वर्तमान में सोयाबीन एवं धान की फसलों में लगने वाले कीट-व्याधियों के नियंत्रण संबंधी सुझाव भी प्रदान किए गए। किसानों को डीएपी उर्वरक की कमी को देखते हुए इसके विकल्प स्वरूप टीएसपी एवं एसएसपी के उपयोग की सलाह दी गई तथा अन्य कृषि विभागीय योजनाओं की जानकारी भी उपलब्ध कराई गई।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture