राज्य कृषि समाचार (State News)

नरसिंहपुर जिले में सोयाबीन के उपार्जन का कार्य प्रारंभ

04 नवंबर 2024, नरसिंहपुर: नरसिंहपुर जिले में सोयाबीन के उपार्जन का कार्य प्रारंभ – राज्य शासन के किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा खरीफ वर्ष 2024 (विपणन वर्ष 2024- 25) में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सोयाबीन उपार्जन नीति जारी की गई है। प्राइस सपोर्ट स्कीम योजना के अंतर्गत ई- उपार्जन पोर्टल पर सोयाबीन उपार्जन कार्य 25 अक्टूबर से 31 दिसम्बर 2024 तक की अवधि में किया जायेगा। शासन द्वारा सोयाबीन फसल के लिए 4 हजार 892 रुपये प्रति क्विंटल न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित किया है। जिले के 7 हजार 553 किसानों ने अपना पंजीयन कराया है।

कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले द्वारा जारी आदेश के तहत वर्ष 2024 में समर्थन मूल्य पर पंजीकृत किसानों से सोयाबीन उपार्जन कार्य के सुचारू रूप से संचालन के लिए जिले में उपार्जन केंद्रों का निर्धारण सर्वसम्मति से किया गया है। नरसिंहपुर तहसील के अंतर्गत सेन्ट्रल वेयर हाउस- सीडब्ल्यूसी कठौतिया संस्था- सेवा सहकारी समिति डांगीढाना, वृंदावन पंडा वेयरहाउस नयागांव संस्था- सेवा सहकारी समिति सिवनी बंधा, तेन्दूखेड़ा तहसील के अंतर्गत श्री मॉ वेयरहाउस लोलरी संस्था- सेवा सहकारी समिति मुर्गाखेड़ा, हरसिद्धि वेयरहाउस बिलहरा संस्था- सेवा सहकारी समिति बिलहेरा- अमलताश एण्ड कंपनी रमपुरा संस्था- सेवा सहकारी समिति ढिलवार, करेली तहसील के अंतर्गत 3 एबीसी करेली बस्ती संस्था- विपणन समिति खुलरी, गोटेगांव तहसील के अंतर्गत स्वीनिर्मित सीडब्ल्यूसी गोदाम गोटेगांव संस्था- सेवा सहकारी समिति मेख, गाडरवारा तहसील के अंतर्गत पाली वेयरहाउस बीतली संस्था- सेवा सहकारी समिति शाहपुर, एमपीडब्ल्यूएलसी गाडरवारा कैम्पस गाडरवारा संस्था- विपणन समिति गाडरवारा, गुरूकृपा वेयरहाउस बटेसरा संस्था- विपणन समिति चीचली, बड़कुर वेयरहाउस सिंहपुर छोटा संस्था- सेवा सहकारी समिति बसुरिया, अंजली वेयरहाउस नांदनेर संस्था- पूजा शक्ति महिला फार्मर प्रोडयूर कंपनी करेली, कृष्णा वेयर हाउस चिरहकला संस्था- सेवा सहकारी समिति करपगांव, सांईखेड़ा तहसील के अंतर्गत चौधरी वेयर हाउस रम्पुरा संस्था- सेवा सहकारी समिति सासबहू के गोदाम स्तरीय उपार्जन केन्द्रों में सोयाबीन फसल का उपार्जन कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। जिले के किसानों से अपील की गई है कि उक्त उपार्जन केन्द्रों में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अपनी सोयाबीन उपज को विक्रय कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement

सोयाबीन उपार्जन में संलग्न अधिकारी- कर्मचारी और समिति के सदस्यों का प्रशिक्षण सम्पन्न –   कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले के निर्देशन में अपर कलेक्टर श्रीमती अंजली शाह की अध्यक्षता में सोयाबीन उपार्जन कार्य में संलग्न समिति प्रभारी, सर्वेयर, वेयरहाउसिंग, नोडल अधिकारी एवं जिला उपार्जन समिति के सदस्यों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इसी तरह सोयाबीन उपार्जन कार्य में संलग्न सभी अधिकारी/ कर्मचारी एवं सर्वेयरों का द्वितीय प्रशिक्षण जिला उपार्जन समिति द्वारा उप संचालक कृषि नरसिंहपुर के कार्यालय में सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण के दौरान सोयाबीन उपार्जन नीति निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement8
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement