राज्य कृषि समाचार (State News)

सोयाबीन किसानों को अच्छे दामों की उम्मीद

25 सितम्बर 2021, भोपाल । सोयाबीन किसानों को अच्छे दामों की उम्मीद – मंडियों में खरीफ उपज की आवक शुरू हो गयी गई है. हालंकि सितम्बर में बारिश के आखिरी दौर के कारण खेतों में फसल पकने  के बावजूद कटाई शुरू नहीं हो पा रही है ।  उम्मीद है वर्षा का दौर  थमते ही कृषि उपज मंडियों में नयी आवक  की हलचल होने  लगेगी ।  सोयाबीन राज्यों में  सितम्बर के शुरुआत में सोयाबीन का भाव 7541 प्रति  क्विंटल रहा . मध्यप्रदेश की सैलाना मंडी में तो मुहूर्त ही 16,000 रूपये प्रति क्विंटल से हुआ , राजस्थान में ही पिछले  पखवाड़े सोयाबीन 9219 रूपये  से  ले कर 8223 प्रति क्विंटल रहा . छत्तीसगढ़ में हालाँकि सोयाबीन का रकबा कम है, मंडी भाव 6575 से लेकर 8460 रूपये प्रति  क्विंटल रहा है. सितम्बर महीने में सोयाबीन के  औसत भाव , मंडियों से प्राप्त जानकारी अनुसार 7500 से 6311 रुपये प्रति क्विंटल रहे  ।  

यह उल्लेखनीय है  कि गत वर्ष इसी सितम्बर  में सोयाबीन का औसत रेट केवल 3500 क्विंटल के करीब था .कटाई के दिनों में बारिश की अधिकता ने किसान के माथे पर चिंता की लकीरें  जरूर खींच दी हैं , परन्तु सोयाबीन के अच्छे दामों पर उसकी उम्मीद कायम है ।  

राज्यवार सोयाबीन के थोक भाव का साप्ताहिक विश्लेषण (सितम्बर 2021)
State wise Wholesale Prices Weekly Analysis for Soyabean Fourth week September, 2021
State 24-30 Sep 2021 16-23 Sep 2021 09-15 Sep 2021 24-30 Sep 2020
Chattisgarh   8460.11 6575.72 3472.21
Gujarat 4630 6298.14 8412.94 3824.64
Maharashtra 6790.61 6264.65 7919.9 3633.75
Madhya Pradesh 5104.78 5907.75 7596.96 3593.45
Rajasthan 8223.16 7872.95 9219.24 3480.12
Tamil Nadu     6500  

 

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *