राज्य कृषि समाचार (State News)

29 मई को इंदौर में सोया महाकुम्भ-2022 का आयोजन

28 मई 2022, इंदौर: आत्म से आत्म निर्भरता की ओर बढ़ने के उद्देश्य से कल 29 मई  रविवार को इंदौर विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में प्रातः 10 :30 बजे से 1 बजे तक सोया महाकुम्भ -2022 का आयोजन किया गया है। मुख्य अतिथि श्री कैलाश चौधरी, केंद्रीय कृषि और कल्याण राज्य मंत्री , भारत सरकार होंगे। विशिष्ट अतिथि श्री कमल पटेल ,कृषि मंत्री ,मप्र शासन और डॉ त्रिलोचन महापात्र, महानिदेशक, भा कृ अ प  नई दिल्ली होंगे। 

इस महाकुम्भ में डॉ नीता खांडेकर, निदेशक (का ) भाकृअ प -भारतीय सोयबीन अनुसन्धान संस्थान, इंदौर के स्वागत भाषण के बाद विशिष्ट अतिथिद्वय श्री महापात्र और श्री पटेल सम्बोधित करेंगे।इसके पश्चात मु ख्य अतिथि और गणमान्य व्यक्तियों द्वारा प्रगतिशील किसानों का सम्मान ,इसका (Iska) बीजों , खाद्य कटलरी और प्रकाशनों का विमोचन किया जाएगा। तदुपरांत मुख्य अतिथि श्री कैलाश चौधरी का सम्बोधन होगा। दोपहर 1 बजे मुख्य अतिथि श्री चौधरी द्वारा सोया महाकुम्भ -2022 का उद्घाटन किया जाएगा। धन्यवाद ज्ञापन श्री डी एन पाठक ,कार्यकारी निदेशक सोपा इंदौर करेंगे। 

महत्वपूर्ण खबर: सिंचाई परियोजनाओं को समय-सीमा में पूरा करें: श्री चौहान

Advertisements