राज्य कृषि समाचार (State News)कम्पनी समाचार (Industry News)

सोमनाथ क्रॉप केयर का वार्षिक डीलर सम्मेलन एग्री उड़ान संपन्न

31 मई 2025, इंदौर: सोमनाथ क्रॉप केयर का वार्षिक डीलर सम्मेलन एग्री उड़ान संपन्न देश की प्रसिद्ध कंपनी – सोमनाथ क्रॉप केयर का वार्षिक डीलर सम्मेलन एग्री उड़ान गत दिनों इंदौर में आयोजित किया गया, जिसके मुख्य अतिथि श्री श्रीकृष्ण दुबे, उपाध्यक्ष  कृषि आदान विक्रेता संघ थे। इस मौके पर कंपनी ने नई नवाचारपरक नई उत्पाद श्रृंखला “Ampules Series” का उद्घाटन किया। इस आयोजन में मप्र से 210 डीलर तथा 40 समर्पित टीम सदस्यों की मौजूदगी ने इसे खास बना दिया।

Advertisements
Advertisement
Advertisement

 श्री दुबे ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में कृषि क्षेत्र में डीलरों की महत्वपूर्ण भूमिका और सोमनाथ  क्रॉप केयर  के योगदान की सराहना की । इस  सम्मेलन में कंपनी ने अपनी  नई नवाचारपरक “Ampules Series” का शुभारम्भ किया गया। एक ओर  जहां साल भर शानदार प्रदर्शन करने वाले डीलरों को मंच पर सम्मानित किया गया,  वहीं सभी उपस्थित डीलरों  के  लिए  एक रोचक लकी  ड्रॉ का भी आयोजन किया  गया और कई  भाग्यशाली  विजेताओं को आकर्षक उपहार प्रदान किए  गए। इस मौके पर विश्वसनीय  और  समर्पित  डीलरों को Somnath Guild का  सदस्य  बनाकर विशेष सम्मान और स्थायी  संबंधों को मजबूत किया गया।  

दरअसल  एग्री उड़ान केवल एक सम्मेलन नहीं , बल्कि एक साझा मंच था, जहां डीलरों,  कर्मचारियों और कंपनी ने साथ मिलकर गत वर्ष की उपलब्धियों को मनाया और आने वाले समय  के लिए  रणनीतियों पर चर्चा की  कंपनी की ओर से आश्वस्त किया गया कि वह आने वाले वर्षों में भी गुणवत्तापूर्ण उत्पादों, नवाचार, और किसान कल्याण के लिए  पूरी तरह  प्रतिबद्ध रहेगी।  कार्यक्रम का सफल संचालन प्रसिद्ध  एंकर शीतल ने किया।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement
Advertisement