राज्य कृषि समाचार (State News)

मध्य प्रदेश के कृषि अधिकारियों की समस्त मांगों पर ठोस कार्यवाही होगी – कृषि मंत्री

11 जनवरी 2022, भोपाल । मध्य प्रदेश के कृषि अधिकारियों  की समस्त मांगों पर ठोस कार्यवाही होगी – कृषि मंत्रीअधिकारियों द्वारा ध्यान आकर्षित किया गया कि विभाग में भूमि एवं जल संरक्षण के कार्य विगत 5 वर्षों से नहीं किए जा रहे जबकि उसके लिए अमला खाली बैठा हुआ है तथा मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला बनकर विगत 3 वर्षों से तैयार है .परंतु प्रयोगशाला में स्टाफ की अनुपलब्धता के कारण प्रयोगशालाएं चालू नहीं हो पा रही है । ag.minister1

Advertisements
Advertisement
Advertisement

 

अधिकारियों द्वारा विभाग में वाहन की कमी, आत्मा एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन अंतर्गत संविदा स्टाफ के नियमितीकरण तथा विभागीय अधिकारियों के स्थायीकरण एवं वेतन विसंगतियों एवं 5 स्तरीय वेतनमान पर भी श्री पटेल से चर्चा की गई . विभाग की ओर से अपर संचालक कृषि श्री सहारे , श्री सिंघादिया श्री ,जी एस चौहान संयुक्त संचालक, राजेश चतुर्वेदी उपसंचालक कृषि, श्री बीएल सिंह , श्री अरुणप्रताप सिंह , श्री राजेंद्र परमार , श्री विद्याभूषण पटले , सहायक संचालक कृषि तथा वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी संघ अध्यक्ष श्री दिलावर सिंह कौरव, हेम सिंह ठाकुर उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisement
Advertisement