राज्य कृषि समाचार (State News)

छत्तीसगढ़ में अब तक 47.85 लाख हेक्टेयर में खरीफ फसलों की बोनी पूरी, किसानों को 95% बीज-खाद वितरित

12 सितम्बर 2025, भोपाल: छत्तीसगढ़ में अब तक 47.85 लाख हेक्टेयर में खरीफ फसलों की बोनी पूरी, किसानों को 95% बीज-खाद वितरित – छत्तीसगढ़ में खरीफ सीजन 2025 के दौरान अब तक 47.85 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में धान, मक्का, कोदो-कुटकी सहित विभिन्न फसलों की बोनी हो चुकी है। खेतों में इस समय निदाई-कोड़ाई का कार्य तेजी से चल रहा है। इस खरीफ सीजन में राज्य सरकार ने 48.85 लाख हेक्टेयर में बोनी का लक्ष्य तय किया है। इसके मुकाबले लगभग 98% क्षेत्र में बोनी पूरी हो चुकी है।

इस सीजन में किसानों को अब तक ₹6636 करोड़ रुपये का ब्याज मुक्त ऋण वितरित किया गया है, जिससे 14 लाख 96 हजार किसान लाभान्वित हुए हैं। राज्य सरकार ने इस वर्ष कुल ₹7800 करोड़ का ब्याज मुक्त ऋण वितरण का लक्ष्य रखा है।

किसानों को मांग अनुसार उपलब्ध कराई जाए खाद- सीएम साय

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किसानों को खेती-किसानी में हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने कहा है कि किसानों को उनकी मांग के अनुसार समय पर खाद और अन्य सामग्री उपलब्ध कराई जाए। कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री रामविचार नेताम के मार्गदर्शन में कृषि विभाग के अधिकारी पूरी स्थिति पर लगातार निगरानी रख रहे हैं।

अब तक प्रदेश में किसानों को 13.83 लाख मीट्रिक टन खाद और 4.72 लाख क्विंटल प्रमाणित बीज का वितरण किया जा चुका है। बारिश की बात करें तो 8 सितंबर 2025 तक प्रदेश में औसतन 961 मिमी वर्षा दर्ज की गई है, जबकि प्रदेश की औसत वार्षिक वर्षा 1238.7 मिमी है।

95 फीसदी खाद-बीज हुआ वितरित

इस वर्ष खरीफ सीजन के लिए 4.95 लाख क्विंटल प्रमाणित बीज वितरण का लक्ष्य तय किया गया था। इसके तहत अब तक 4.86 लाख क्विंटल बीज का भंडारण किया गया, और 4.72 लाख क्विंटल बीज किसानों को वितरित किए जा चुके हैं, जो कि कुल लक्ष्य का लगभग 95% है।

उर्वरकों की बात करें तो इस खरीफ में 14.62 लाख मीट्रिक टन खाद वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। इसके विरुद्ध सहकारी एवं निजी क्षेत्रों में 16.04 लाख मीट्रिक टन खाद का भंडारण किया गया है। अब तक 13.83 लाख मीट्रिक टन खाद किसानों को वितरित की जा चुकी है, जो निर्धारित लक्ष्य का लगभग 95% है।

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisements