राज्य कृषि समाचार (State News)

श्रीकृष्णा एग्री एण्ड मशीनरी के उर्वरक प्रतिष्ठान को किया सील

23 नवंबर 2024, शिवपुरी: श्रीकृष्णा एग्री एण्ड मशीनरी के उर्वरक प्रतिष्ठान को किया सील – जिले में खाद वितरण व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। कलेक्टर श्री रवींद्र कुमार चौधरी ने राजस्व अधिकारियों को खाद वितरण केंद्रों के निरीक्षण के निर्देश दिए हैं और लगातार प्रतिदिन समीक्षा की जा रही है। यदि कहीं कोई कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित होती है, तत्काल मौके पर टीम पहुंच रही है।

कलेक्टर चौधरी के निर्देशानुसार बदरवास के खतौरा में एसडीएम की टीम ने मौके पर पहुंचकर उर्वरक वितरण में अनियमितता पाये जाने पर श्री कृष्णा एग्री एंड मशीनरी के उर्वरक प्रतिष्ठान को सील किया गया  और एसडीएम को आदेश दिये गये  हैं  कि विक्रेता द्वारा कृषकों को दिये डीएपी उर्वरक की जांच कृषकों के पास उपलब्ध भूमि की माप के अनुसार  करें ।

 उप संचालक कृषि ने बताया कि 21 नवंबर को पीपीएल की रैक लगी जिसमें मार्कफेड को डीएपी 435 मै. टन एवं एनपीके 550 मै. टन इसी प्रकार निजी थोक विक्रेताओं को 150 मै. टन डीएपी एवं 200 मै. टन एनपीके, कुल डीएपी 585 और 750 एनपीके जिले को प्राप्त हुआ। जिले में वर्तमान में 23905 मै. टन खाद उपलब्ध है। जिसमें 7369 मै. टन यूरिया, 1052 मै.टन डीएपी, 1299 मै. टन एनपीके, 13701 मै.टन एसएसपी, 484 मै. टन एमओपी उपलब्ध है। जिले में 01 अक्टूबर से अभी तक 49207 मै. टन खाद वितरण हो चुका है। जिसमें 18848 मै. टन यूरिया, 10992 मै. टन डीएपी, 12039 मै. टन एनपीके, 7103 मै. टन एसएसपी, एवं 225 मै. टन एमओपी है।

Advertisements
Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement
Advertisement