बड़े तालाब में शिकारा सेवा का शुभारंभ, जैविक बाजार बना विशेष आकर्षण
07 दिसंबर 2025, भोपाल: बड़े तालाब में शिकारा सेवा का शुभारंभ, जैविक बाजार बना विशेष आकर्षण – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल के बड़े तालाब में शिकारा सेवा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने शिकारे की सैर के साथ जैविक बाजार से ताज़ी जैविक सब्जियां, फल और मिलेट्स (श्रीअन्न) भी खरीदे। मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटन के साथ जैविक और श्री अन्न उत्पादों को बढ़ावा देना किसानों के लिए नई संभावनाएं खोलेगा।
कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर, नेता प्रतिपक्ष श्री उमंग सिंघार एवं वरिष्ठ विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे। शिकारा सेवा आधुनिक, प्रदूषण मुक्त तकनीक से तैयार की गई है, जिससे पर्यटक नौकायन के साथ बर्ड वॉचिंग, हस्तशिल्प, स्थानीय व्यंजन और अब जैविक उत्पादों व मिलेट्स की खरीदारी भी कर सकेंगे।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


