राज्य कृषि समाचार (State News)

बटाईदारों को बिजली चोरी के प्रकरण में शामिल न करें- सांसद श्री तोमर  

12 मई 2025, श्योपुर: बटाईदारों को बिजली चोरी के प्रकरण में शामिल न करें- सांसद श्री तोमर –  क्षेत्रीय सांसद श्री शिवमंगल सिंह तोमर ने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि बिजली चोरी के प्रकरणों में बटाईदारों को शामिल न किया  जाए , यदि ट्यूबवेल  का बिल जमा नहीं किया गया है तो नियमानुसार भूमि स्वामियों से बकाया राशि की वसूली की  जाए । इसके साथ ही उन्होंने मानपुर में नवीन  विद्युत  सब स्टेशन का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश भी दिये।

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सांसद श्री शिवमंगल सिंह तोमर की अध्यक्षता में आयोजित एमपीईबी की समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अर्पित वर्मा, विधायक श्योपुर श्री बाबू जंडेल, विजयपुर श्री मुकेश मल्होत्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गुड्डी बाई आदिवासी, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री शशांक भूषण, सीईओ जिला पंचायत श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर, एसी श्री आरके सक्सेना, श्री जयदीप तोमर, श्री सिराज दाउदी सहित विधुत विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

सांसद श्री शिवमंगल सिंह तोमर ने समीक्षा बैठक के दौरान निर्देश दिये कि ट्यूबवेल  पम्प के लिए सर्वे  करें  तथा  विद्युत  लोड के अनुसार बिजली बिल प्रदान  की जाए । उन्होंने सेसई पुरा के बड़ा सहराना में डीपी शिफ्टिंग करने के साथ ही  विद्युत  अधिनियम की धारा 135 के पंजीकृत प्रकरणों की सूची उन्हें उपलब्ध कराई  जाए । बैठक के दौरान जानकारी दी गई कि आरडीएसएस योजना के प्रथम चरण में हिरनीखेडा, पच्चीपुरा एवं खैरघटा में  विद्युत्  सब  स्टेशन का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा मेखडी और सलापुरा में कार्य प्रगति पर है। इसी प्रकार चकासन, कनापुर, बडौदा, गढी एवं जाटखेडा में अतिरिक्त पावर ट्रांसफार्मर की स्थापना की गई है। सोईकला, आवदा, रतोदन एवं विजयपुर में पावर ट्रांसफार्मर की क्षमता बढाई गई है। वहीं  आरडीएसएस योजना के द्वितीय चरण में सायपुरा, जाखदा जागीर, श्रीपुरा, बुढेरा, रानीपुरा, मेवाडा, रायपुरा, बरोली, करिरिया, बावडी मंदिर जावदेश्वर, आमल्दा, ढीमचौतरा, ओछापुरा एवं ककरधा में नवीन विद्युत सब स्टेशन के कार्य शामिल  किए गए है । इसके अलावा 24 ग्रामों में अतिरिक्त पावर ट्रांसफार्मर स्थापना तथा 18 ग्रामों में पावर ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि के कार्य  किए गए  है ।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements