मसालों और सब्जियों की सात नई उन्नत किस्में विकसित की
13 जनवरी 2026, भोपाल: मसालों और सब्जियों की सात नई उन्नत किस्में विकसित की – महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय (एमएचयू), करनाल ने पिछले चार वर्षों के शोध और फील्ड ट्रायल के बाद मसालों और सब्जियों की सात नई उन्नत किस्में विकसित की हैं.
वैज्ञानिकों के अनुसार, ये किस्में ज्यादा उत्पादन देने वाली, बेहतर गुणवत्ता वाली और कीट-रोगों के प्रति अधिक प्रतिरोधी हैं, जिससे किसानों की आय बढ़ने की उम्मीद है. नई किस्मों में चार मसाले शामिल हैं, जो सौंफ (F1), मेथी (M2), धनिया (CR-1) और हल्दी (राजेंद्र सोनिया, PH-2) है. इसके अलावा टमाटर की एक किस्म (पुसा चेरी) और चौलाई यानी अमरंथ (M1) की भी नई किस्म जारी की गई है. वैज्ञानिकों का कहना है कि इन फसलों ने अलग-अलग जलवायु परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन किया है, जिससे ये किसानों के लिए व्यापक स्तर पर अपनाने योग्य हैं. एमएचयू के कुलपति डॉ. सुरेश मल्होत्रा ने कहा कि इन किस्मों की पहचान चार साल से अधिक समय तक किए गए गहन शोध और परीक्षण के बाद की गई है. इन किस्मों की घोषणा 8 और 9 जनवरी को करनाल में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला के दौरान की गई, जिसका आयोजन एमएचयू ने बागवानी विभाग और एचएयू हिसार के सहयोग से किया. कार्यशाला का उद्घाटन हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने किया. इसमें राज्यभर से वैज्ञानिकों, बागवानी अधिकारियों और विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया और बागवानी में नई तकनीकों व उन्नत उत्पादन पद्धतियों पर चर्चा की गई.
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


