राज्य कृषि समाचार (State News)

हनुमानगढ़ में टिड्डी प्रकोप से ख़राब हुई फसल का प्रभारी सचिव ने लिया जायजा

06 अगस्त 2020, जयपुर। हनुमानगढ़ में टिड्डी प्रकोप से ख़राब हुई फसल का प्रभारी सचिव ने लिया जायजा – देवस्थान एवं पर्यटन विभाग के प्रमुख शासन सचिव एवं हनुमानगढ जिला प्रभारी सचिव श्री आलोक गुप्ता ने रविवार को नोहर के गांव लालपुरा, किकरवाली और असरजाना के बीच टिड्डी के  प्रकोप का जायजा लिया। साथ ही कृषि विभाग के द्वारा टिड्डी नियंत्रण को लेकर किए गए उपायों का  निरीक्षण किया । इस दौरान किसानों ने बताया  कि बीकानेर के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में बड़ी संख्या में टिड्डी अंडे देती है अगर उसी स्थान पर टिड्डियों को नियंत्रित कर लिया जाए तो हनुमानगढ़ जिले में काफी कम संख्या में टिड्डी आ पाएगी। 

इसको लेकर प्रभारी सचिव ने कहा कि उच्च अधिकारियों से इस बारे में बातचीत की जाएगी। जिला प्रभारी सचिव ने देखा कि कृषि विभाग के द्वारा  जो  दवाइयों का छिड़काव किया गया था उससे क्षेत्र में बड़ी संख्या में टिड्डियाँ मरी पाई गई।  जिला प्रभारी सचिन ने कहा कि टिड्डी नियंत्रण को लेकर सरकार प्रतिबद्ध है। इसमें किसी भी तरह की कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। ना ही दवा की कोई कमी आने दी जाएगी। निरीक्षण के दौरान  जिला प्रभारी सचिव के साथ सीईओ जिला परिषद श्री परशुराम धानका सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement