राज्य कृषि समाचार (State News)

ग्रीष्मकालीन मूंग का ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन 19 मई तक

11 मई 2023, धार: ग्रीष्मकालीन मूंग का ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन 19 मई तक – उप संचालक, किसान कल्याण एवं कृषि विकास, धार ने बताया कि गीष्मकालीन मूंग का न्यूनतम  समर्थन मूल्य पर उपार्जन के लिए पंजीयन आरम्भ हो गए हैं , जो 19 मई तक पंजीयन किये जायेंगे। किसानों की  सुविधा को दृष्टिगत रखते  हुए जिले में कुल 109 पंजीयन केन्द्र आदिम जाति सेवा सहकारी समिति एवं सहकारी विपणन संस्थाओं में पंजीयन केन्द्र निर्धारित किये गये है, जहाँ  नि:शुल्क  पंजीयन किये जा रहे  हैं । इसके अतिरिक्त ग्राम  पंचायतों  जनपद पंचायतों में स्थापित  सुविधा केन्द्रों पर निःशुल्क एवं एम.पी. ऑनलाईन कियोस्क पर कॉमन सर्विस सेंटर कियोस्क पर निजी व्यक्यिों द्वारा संचालित साइबर कैफे पर सशुल्क पंजीयन की व्यवस्था की गई है।

किसान को पंजीयन के समय भूमि संबंधित दस्तावेज, आधार फोटो पहचान पत्र आदि की आवश्यकता रहेगी। किसान अपने आधार नम्बर से बैंक खाता और मोबाईल नम्बर को लिंक कराकर उसे अपडेट रखे, जिससे उपार्जित फसल मूंग के भुगतान में सुविधा  होगी। ग्रीष्मकालीन  मूंग उत्पादित किसान भाई  न्यूनतम  समर्थन  मूल्य  पर उपार्जन के लिए 19 मई तक पंजीयन आवश्यक रूप से  करवाएं ।

Advertisements
Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements
Advertisement
Advertisement