जिन जिलों में बैंक नहीं वहाँ क्षेत्रीय कार्यालय खुलेंगे: श्री सारंग
12 अगस्त 2025, भोपाल: जिन जिलों में बैंक नहीं वहाँ क्षेत्रीय कार्यालय खुलेंगे: श्री सारंग – सहकारिता मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने राज्य विधानसभा में बताया कि जिन जिलों में जिला सहकारी बैंक नहीं है, वहां क्षेत्रीय कार्यालय खोल सकेंगे और नोडल अधिकारी नियुक्त करेंगे। श्री सारंग ने बताया कि नये बैंक खोलने का राज्य शासन के पास सीधा अधिकार नहीं है। यह नाबार्ड और रिजर्व बैंक से जुड़ा हुआ मामला है। यह बात सही है कि मध्यप्रदेश में 55 जिले हैं और केन्द्रीय सहकारी बैंक 38 हैं, परन्तु जब नया बैंक खोलते हैं तो उसकी वॉएब्लिटी और मापदंड पर पूरा विचार किया जाता है।
श्री सारंग ने बताया कि 17 जिले ऐसे हैं जो कि किसी न किसी बैंक के साथ जुड़े हुए हैं और उसका सीधा कारण वहां की बैंकों की वित्तीय स्थिति भी है। यह केवल मध्यप्रदेश ही नहीं, जिन राज्यों में सहकारी आन्दोलन बहुत मजबूत है वहां की स्थिति भी यही है।
यदि हम पूरे देश की बात करें तो भारत में 777 जिले हैं और जिला सहकारी बैंक केवल 350 ही है, उसका कारण यही है कि जो बैंक को चलाने और खोलने के मापदंड हैं, इन सबको ध्यान में रखते हुए ही नया बैंक खोलने की कवायद हो सकती है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: