गुना और श्योपुरकलां जिलों में अत्यधिक भारी वर्षा का रेड अलर्ट जारी
30 जुलाई 2025, इंदौर: गुना और श्योपुरकलां जिलों में अत्यधिक भारी वर्षा का रेड अलर्ट जारी – मौसम केंद्र , भोपाल से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान, मध्यप्रदेश के रीवा संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर; शहडोल, सागर संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर; भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, उज्जैन , ग्वालियर , चंबल, जबलपुर संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर वर्षा दर्ज़ की गई एवं शेष सभी संभागों के जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा।
वर्षा के प्रमुख आंकड़े ( मि मी में ) – गुना 323.0, बमोरी 246.0, ईसागढ़ 245.0, देवरी- सागर 220.6, बदरवास 217.0, शमशाबाद 190.0, सि लवानी 186.6, नरवर 179.4, नटेरन 174.0, पोहरी 172.0, गैरतगंज 164.6, बाड़ी161.0, विदिशा 160.0, रायसेन 158.8, उदयपुरा 157.0, अशोकनगर 154.0, कराहल 154.0, आरोन 152.0, श्यो पुर 150.0, बैराड़ 150.0, गौहरगंज 144.8, मकसूदनगढ़ 142.0, कुंभराज 140.0, चाचौड़ा 137.0, राघौगढ़131.0, गंजबासौदा 130.2, कु रवाई 130.2, बेगमगंज 129.2, ब्यावरा 126.4, नरसिंहगढ़ 126.0, गुलाबगंज 125.0, सीहोर 123.0, कोलार 122.0, सिरोंज 122.0, बरेली 120.0, कालापीपल 109.0, देवरी-रायसेन 107.3, सुल्तानपुर 106.0, कोलारस 106.0, गोटेगांव 105.0, लटेरी 104.2, तेन्दु खेड़ा- नरसिंह पुर 104.0, बड़ौदा 103.0, गाडरवारा 101.0, शिवपुरी 100.0, ग्यारसपुर 100.0, केसली 96.0, अरेरा हिल्स 95.8, नबीबाग 94.3, नौगांव94.2, भोपाल 92.9, बैरसिया 90.1, बनखेड़ी 89.6, पठारी 89.0, इछावर 86.0, पिपरिया 83.6, श्यामपुर 80.5, राजगढ़ 80.3, भितरवार 80.2, खुरई 80.2, खि लचीपुर 79.6, पचोर 79.0, जीरापुर 78.0, गुलाना 72.0, सारंगपुर71.0, शुजालपुर 70.0, नारायणगंज 68.4, मोमन बड़ोदिया 67.0, मऊ 66.0, रहटगढ़ 63.3, रौन 61.0, करेली 61.0, मोहनगढ़ 60.0, करेरा 59.0, चि नोर 57.3, डबरा 55.3, शाहपुरा-जबलपुर 54.2, मुंगावली 54.0, जैसीनगर 53.2, सोहागपुर- नर्मदापुरम 53.0, पानागर 50.8, नर्मदापुरम 50.4, बुधनी 50.0, बबई/ माखनपुर 48.0, रहटी 47.4, ग्वालियर 46.9, लखनादौन 46.5, रहली 46.2, बरगी 45.6, बरेला 45.2, चंदेरी 45.0, टि मरनी 42.6,नलखेड़ा 42.0, दमोह 42.0, आष्टा 42.0, शाजापुर 42.0, डोलरिया 41.3, घाटीगांव 41.2, खकनार 41.0, मेहगांव 40.0, खातेगांव 40.0, बि जाडांडी 39.3, नेपानगर 39.0, सि वनी मालवा 39.0, खिरकिया 38.6, देवास 38.0,सतवास 38.0, पचमढ़ी 38.0, इटारसी 37.8, छतरपुर 36.2, सबलगढ़ 34.0, नरसिंह पुर 34.0, सागर 33.7, हट्टा 33.2, सुसनेर 33.0, मिहोना 33.0, टोंकखुर्द 33.0, रहटगाँव 33.0, नसरुल्ला गंज 33.0, बड़ौद 32.0, कन्नौद 32.0, विजयपुर 32.0, बीना 31.4, हरदा 31.0, अलीपुर 31.0, ओरछा 31.0, जावर 31.0, करांजिया 30.2, सांवेर 30.2, आगर 30.0, लहार 30.0, नैनपुर 30.0, तेन्दुखेड़ा- दमोह 28.8, सेंवढ़ा 28.0, बरही 28.0, पुनासा बांध 28.0,घंसौर 28.0, सोन कच्छ 27.0, दितया 26.4, भैंदर 26.0, पलेरा 26.0, हाट पिपलिया 25.0, जुन्नार देव 24.2, जबलपुर 23.9, बिछुआ 23.6, कुं डम 23.2, अमरकंटक 23.0, पीथमपुर 23.0, तराना 23.0, बागली 22.0 और निवास में 21.6 मिमी वर्षा दर्ज़ की गई। गुना, अशोकनगर, शिवपुरी और सागर जिलों में अत्यधिक भारी वर्षा , विदिशा , रायसेन, श्योपुर कलां, राजगढ़, सीहोर और भोपाल जिलों में अति भारी वर्षा और भिंड , शाजापुर, ग्वालियर , नर्मदापुरम, मंडला, छतरपुर और नरसिंहपुर जिलों में भारी वर्षा दर्ज़ की गई। 1 जून से 30 जुलाई तक मप्र में दीर्घावधि औसत से 60 % अधिक वर्षा हो चुकी है। पूर्वी मप्र में औसत से 64 % अधिक तथा पश्चिमी मप्र में औसत से 57 % अधिक वर्षा हो चुकी है।
मौसमी परिस्थितियां – वर्तमान में मानसून ट्रफ, मध्य समुद्र तल पर बीकानेर, सीकर, दतिया ,सीधी, रांची, दीघा से होकर पूर्व – दक्षिण – पूर्व की ओर उत्तर – पूर्व बंगाल की खाड़ी तक विस्तृत है। एक ऊपरी हवा का चक्रवातीय परिसंचरण , पश्चिमोत्तर मध्यप्रदेश और निकटवर्ती क्षेत्रों में सक्रिय है, जो ऊंचाई के साथ दक्षिण -पश्चिम की ओर झुक रहा है। एक ऊपरी हवा का चक्रवातीय परिसंचरण , दक्षिण -पश्चिम राजस्थान और निकटवर्ती क्षेत्रों में सक्रिय है। एक ट्रफ , पश्चिमोत्तर मध्य प्रदेश से झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, बांग्लादेश होते हुए मध्य समुद्र तल से 0.9 किमी की ऊंचाई पर पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी तक विस्तृत है।
पूर्वानुमान – मौसम केंद्र ने गुना और श्योपुरकलां जिलों में कहीं -कहीं झंझावात / वज्रपात के साथ अत्यधिक भारी वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया है। जबकि विदिशा , राजगढ़, अशोकनगर, शिवपुरी, मुरैना, दमोह, सागर जिलों में कहीं -कहीं झंझावात / वज्रपात के साथ अति भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं भोपाल, रायसेन, सिहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, ग्वालियर , सिंगरौली , सीधी, अनुपपुर, शहडोल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट और पांढुर्ना जिलों में कहीं -कहीं झंझावात / वज्रपात के साथ भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया है। राज्य के कई जिलों में अनेक /अधिकांश स्थानों पर वर्षा होगी या बौछारें पड़ेंगी। कुछ जिलों में झंझावात / वज्रपात की संभावना जताई है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: