राज्य कृषि समाचार (State News)कम्पनी समाचार (Industry News)

राम साइड्स क्रॉप साइंस ने विसाग्रो लांच किया

04 अगस्त 2025, इंदौर: राम साइड्स क्रॉप साइंस ने विसाग्रो लांच किया – कृषि क्षेत्र की अग्रणी कम्पनी रामसाइड्स क्रॉप साइंस प्रा लि द्वारा गत दिनों खंडवा जिले के मूंदी में किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया , जिसमें नए उत्पाद विसाग्रो  को लांच  किया गया। इस अवसर पर कम्पनी के डायरेक्टर श्री पी प्रवीण ,जनरल मैनेजर श्री भरत पिथवा, डिप्टी  जनरल मैनेजर श्री सजल कुमार मायती, एजीएम श्री संजय खर्चे, रीजनल मैनेजर श्री हरिराम जाट, मार्केटिंग मैनेजर श्री रवि राजपूत ,क्षेत्रीय कम्पनी प्रतिनिधि श्री सोहन कुमार प्रजापत सहित करीब 500 किसान उपस्थित थे।

गोष्ठी में किसानों को सोयाबीन , मक्का एवं कपास फसलों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान कंपनी का नया उत्पाद विसाग्रो लांच  किया गया। किसानों को विसाग्रो की विशेषताएं बताते हुए कहा कि यह एक तरल उर्वरक है , जिसमें 32 % नत्रजन है। इसके उपयोग से फसलों की वृद्धि में मदद मिलेगी। दोहरी कार्यक्षमता वाला यह उत्पाद फसल को तत्काल और लम्बे समय तक नत्रजन उपलब्ध कराता है। विसाग्रो के इस्तेमाल से पर्यावरण और भूमि को कोई हानि नहीं पहुंचती है। किसानों द्वारा राम साइड्स क्रॉप साइंस के उत्पादों की सराहना की गई।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.global-agriculture.com

Advertisements