राज्य कृषि समाचार (State News)

राजस्थान: कृषि भवन में जिला स्तरीय किसान सम्मेलन, लाभार्थियों को वितरित किए चैक

25 दिसंबर 2025, जयपुर: राजस्थान: कृषि भवन में जिला स्तरीय किसान सम्मेलन, लाभार्थियों को वितरित किए चैक – किसान दिवस और राज्य सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में हनुमानगढ़ जंक्शन स्थित कृषि भवन में मंगलवार को जिला स्तरीय किसान सम्मेलन का आयोजन हुआ। किसान सम्मेलन में कृषि अधिकारियों ने कृषकों को विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया तथा अधिकाधिक योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान किया। जिला स्तरीय किसान सम्मेलन का शुभारंभ जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव, भादरा विधायक श्री संजीव बेनीवाल, जनप्रतिनिधि  अमित चौधरी और श्री प्रमोद डेलू ने किया।

इस मौके पर विभिन्न कृषि, उद्यानिकी योजनाओं के लाभार्थियों को चैक वितरित किए गए। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता एवं केन्द्रीय ग्रामीण विकास, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान, कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीना के मुख्य आतिथ्य में मेड़ता सिटी (नागौर) के डांगावास में राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया। राज्य स्तरीय कार्यक्रम का जिला स्तरीय कार्यक्रम में लाइव प्रसारण किया गया।

जिला स्तरीय कार्यक्रम में विधायक बेनीवाल ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार किसानों के लिए संवेदनशील है तथा किसानों के कल्याण, समृद्धि और आय सृजन के लिए किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना, फार्म पौंड, एमएसपी पर बोनस सहित विभिन्न योजनाओं चला रही है। उन्होंने जनप्रतिनिधि अमित चौधरी द्वारा उठाई गई किसान हितैषी मांगों को विधानसभा में उठाने की बात कही।अमित चौधरी और प्रमोद डेलू ने किसान दिवस पर किसानों को शुभकामनाएं देते हुए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा कृषक कल्याण के लिए किए का रहे कार्यों के बारे में बताया।

जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला परिषद सीईओ ओपी बिश्नोई, कृषि (विस्तार) संयुक्त निदेशक डॉ. प्रमोद यादव, आत्मा परियोजना निदेशक डॉ. सुभाष चंद्र डूडी, उद्यान उपनिदेशक डॉ. रमेश चंद्र बराला, जनप्रतिनिधि ओम सोनी, कृषि सहायक निदेशक बलकरण सिंह, सहायक निदेशक रामप्रताप गोदारा, सहायक निदेशक साहबराम गोदारा, सेवानिवृत उपनिदेशक जयनारायण बेनीवाल सहित जनप्रतिनिधि, कृषक और आमजन मौजूद रहें।

Advertisement
Advertisement

राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में 2 हजार करोड़ रुपए से अधिक की स्वीकृति एवं राज्य परियोजनाओं में किसानों को 1 हजार 200 करोड़ रुपए के हस्तांतरण की सौगात मिली। सम्मेलन में मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय मंत्री की गरिमामयी उपस्थिति में कृषि एवं उद्यानिकी योजनाओं के तहत लगभग 31 हजार 600 कृषकों को 200 करोड़ रुपए, कृषि आदान-अनुदान के तहत लगभग 5 लाख कृषकों को 700 करोड़ रुपए, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत लगभग 18 हजार 500 लाभार्थियों को 100 करोड़ रुपए एवं मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादन संबल योजना के तहत लगभग 4.50 लाख पशुपालकों को 200 करोड़ रुपए की राशि का हस्तांतरण किया गया। साथ ही, नागौर जिले में 351 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया। 

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisements
Advertisement
Advertisement