राजस्थान: नहर पुनरुद्धार से 10 हजार से अधिक किसानों को मिलेगा सिंचाई का लाभ- मंत्री रावत
05 दिसंबर 2025, जयपुर: राजस्थान: नहर पुनरुद्धार से 10 हजार से अधिक किसानों को मिलेगा सिंचाई का लाभ- मंत्री रावत – राजस्थान के जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत गुरुवार को हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर दौरे पर रहे। उन्होंने हनुमानगढ़ जिले के नहरी क्षेत्र में पहुंचकर भाखड़ा नहर परियोजना के अंतर्गत श्याम सिंह वाला माईनर के पुन:उद्धार कार्यों का निरीक्षण किया। मंत्री रावत ने परियोजना की निर्माण सामग्री और तकनीकी प्रक्रियाओं की बारीकी से जांच की, माईनर के बीच उतरकर लाइनिंग सामग्री का अवलोकन किया।
जल संसाधन मंत्री ने अभियंताओं को स्पष्ट निर्देश दिए कि गुणवत्ता में किसी भी स्तर पर समझौता नहीं किया जाएगा। कार्यों में लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्थानीय किसानों से संवाद कर सुझाव लिए। किसानों ने नहरी तंत्र के सुदृढ़ीकरण के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और मंत्री रावत का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि नहरों के पुनरोद्धार से उनकी कृषि व्यवस्था में संबल मिलेगा।
10 हजार से अधिक किसानों को मिलेगा सिंचाई के लिए पानी
अभियंताओं ने मंत्री रावत को बताया कि परियोजना के तहत कुल 29.50 किलोमीटर लंबाई में पुनरोद्धार कार्य होना है, जिसमें से अब तक 9.500 किलोमीटर में कार्य पूर्ण होने को है। शेरेका हेड से रावतसर हाइवे तक का हिस्सा पूरा होने को हैं। यह माईनर इंदिरा गांधी नहर की आरडी 644 से निकलकर दक्षिण घग्गर के टेल से कालीबंगा तक जाती है। पुनरोद्धार पूरा होने पर क्षेत्र के 10 हजार से अधिक किसानों को सिंचाई के लिए जल उपलब्ध होगा। इससे फसल उत्पादन और कृषिगत गतिविधियों में सुधार संभव होगा। किसानों की आय में भी वृद्धि होगी।
निरीक्षण के दौरान हनुमानगढ़ विधायक गणेश राज बंसल, जनप्रतिनिधि सुमित रणवां, अमित सहू, जल संसाधन विभाग के उत्तर संभाग के मुख्य अभियंता प्रदीप रुस्तगी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
कार्यालय में ली समीक्षा बैठक —
जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने हनुमानगढ़ के जल संसाधन कार्यालय पहुंचे। यहां विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा की। इस अवसर पर विधायक गणेश राज बंसल उपस्थित थे। इससे पूर्व हनुमानगढ़ सर्किट हाउस में स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया।
सभा स्थल का जायजा—
श्रीगंगानगर पहुंचकर जल संसाधन मंत्री ने गाजर मंडी स्थित सभा स्थल का जायजा लिया। इस दौरान जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अभय कुमार, मुख्य अभियंता व अतिरिक्त सचिव पश्चिम अमरजीत सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


