राज्य कृषि समाचार (State News)

उत्तर प्रदेश में बारिश का दौर जारी: 14 सितंबर तक प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश व बिजली गिरने का अलर्ट

13 सितम्बर 2025, भोपाल: उत्तर प्रदेश में बारिश का दौर जारी: 14 सितंबर तक प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश व बिजली गिरने का अलर्ट – उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्रों में पिछले 24 घंटों के दौरान बारिश हुई है। पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई स्थानों पर भारी बारिश के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हुई, जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बहुत हल्की बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा, पूर्वी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं मेघ गर्जना भी देखने को मिली।

पिछले 24 घंटों में बारिश के आंकड़े देखें तो निचलौल में 7 मिमी, बलिया में 3 मिमी, नौतनवा, रिहोंदा डैम (संत कबीर नगर), उसका बार्डर (पृथ्वीलालनगर) और बांदा सीडब्ल्यूसी में 2-2 मिमी, और अमरगढ़, ककराही, गायघाट व गोरखपुर में 1-1 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

बुधवार को पूरे राज्य में अधिकतम तापमान बस्ती में 36.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान इटावा में 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश का मौसम  पूर्वानुमान

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 11 और 12 सितंबर को कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश या बौछारें पड़ने की संभावना है। यह मौसम प्रणाली बादल घिरने और आंधी-तूफान की संभावना को दर्शाती है। खासतौर पर 12 सितंबर को राज्य के उत्तरी हिस्सों में भारी बारिश की संभावना अधिक है। इस दौरान कहीं-कहीं बिजली गिरने का खतरा भी बना रहेगा, इसलिए लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए। 13 और 14 सितंबर को भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना बनी रहेगी।

पूर्वी उत्तर प्रदेश का मौसम पूर्वानुमान

पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में 11 सितंबर को हल्की वर्षा होने की संभावना है, जबकि 12 सितंबर को गरज-चमक के साथ कई स्थानों पर बारिश होने की उम्मीद है। इसके साथ ही, 11 और 12 सितंबर को कहीं-कहीं मेघ गर्जना और बिजली गिरने की आशंका बनी हुई है। खासकर पूर्वी उत्तर प्रदेश के उत्तरी इलाकों में 11 सितंबर को भारी बारिश हो सकती है। 13 और 14 सितंबर को भी पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना बनी रहेगी।

लखनऊ और आसपास का मौसम

12 सितंबर की सुबह तक पूरे प्रदेश में आसमान मुख्यतः साफ रहेगा। दिन और शाम तक आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। अधिकतम तापमान लगभग 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान करीब 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। इस दौरान मौसम सामान्यतः सुहावना रहेगा।

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisements