राज्य कृषि समाचार (State News)

प्रदेश में उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण को बढ़ावा दें

केंद्रीय मंत्री श्री तोमर से राज्य मंत्री श्री कुशवाह की मुलाकात

13 अगस्त 2020, भोपाल। प्रदेश में उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण को बढ़ावा दें केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण एवं ग्रामीण विकास तथा पंचायती राज मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर से उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण स्वतंत्र प्रभार एवं नर्मदा घाटी विकास राज्य मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह ने कृषि मंत्रालय में सौजन्य भेंट की ।

राज्य मंत्री श्री कुशवाह ने केंद्रीय मंत्री श्री तोमर को राज्य में उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र को अधिक विकसित करने के लिए शुरू किए गए प्रयासों के साथ केंद्र सरकार की उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण की योजनाओं के प्रदेश में क्रियान्वयन की जानकारी दी। उन्होंने उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की विभिन्न योजनाओं में एवं राज्य के सभी जिलों को उद्यानिकी मिशन में सम्मिलित किए जाने के निर्णय और क्रियान्वन के लिए केंद्र सरकार से और अधिक राशि दिलाने का अनुरोध केंद्रीय मंत्री श्री तोमर से किया। राज्य मंत्री श्री कुशवाह ने बताया कि ग्वालियर चंबल संभाग के जिलों को उद्यानिकी मिशन में सम्मिलित होने से इन जिलों के किसानों को योजनाओं का लाभ मिल सकेगा।

Advertisements
Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement