राज्य कृषि समाचार (State News)

केन्द्रों पर 31 मई और सौदा पत्रक से 30 जून तक होगी फसलों की खरीदी:मध्य प्रदेश

केन्द्रों पर 31 मई और सौदा पत्रक से 30 जून तक होगी फसलों की खरीदी

मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किसानों को भेजा मोबाइल संदेश

Advertisement
Advertisement

भोपाल : बुधवार, अप्रैल 22: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों से मोबाइल संदेश में कहा है कि कोरोना संकट में सरकार ने समर्थन मूल्य पर गेहूँ एवं अन्य रबी उपज खरीदने का काम शुरू किया है। उन्होंने कहा है कि किसानों की सुविधा के लिये मंडियों के अलावा, सौदा पत्रक के माध्यम से कृषि उपज निजी खरीदी केन्द्रों एवं व्यापारियों को घर से बेचने की भी व्यवस्था की गयी है। मुख्यमंत्री ने किसानों से कहा है कि इन व्यवस्थाओं का अधिक से अधिक उपयोग करें।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किसानों से कहा है कि चिंता नहीं करें, सरकार आपकी उपज का एक-एक दाना खरीदेगी। उन्होंने कहा है कि 31 मई तक उपार्जन केन्द्रों पर गेहूँ की खरीदी होगी। साथ ही, सौदा पत्रक से 30 जून तक किसान अपनी फसल बेच पाएंगे। मुख्यमंत्री ने किसानों से कहा है कि लॉकडाउन का पालन करें। स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें। गमछा तो हम रखते ही हैं, उसका मास्क के रूप में उपयोग करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य है तो सब कुछ है।

Advertisements
Advertisement5
Advertisement