राज्य कृषि समाचार (State News)

राज्यपाल को ’मौन स्वर’ की प्रथम प्रति भेंट

18 मई 2022, जयपुर । राज्यपाल को ’मौन स्वर’ की प्रथम प्रति भेंट – राज्यपाल श्री कलराज मिश्र को सोमवार को राजभवन में प्रसिद्ध रंगकर्मी, कवि और जनसम्पर्क विभाग के पूर्व संयुक्त निदेशक श्री ईश्वरदत्त माथुर ने अपनी सद्य प्रकाशित काव्य कृति ’मौन स्वर’ की प्रथम प्रति भेंट की।  राजस्थान विधानसभा के पूर्व मुख्य शोध एवं संदर्भ अधिकारी एवं लेखक, संपादक डॉ. कैलाश सैनी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

श्री माथुर ने बताया कि ’मौन स्वर’ काव्य कृति में अपनी जीवनानुभूतियों और सामाजिक रिश्तों, प्रकृति से जुड़े काव्य संवेदन मन को शब्दों में पिरोया है। उन्होंने बताया कि रंगमंच और कलाओं से निरंतर जुड़ाव के दौरान अंतर्मन में जो कुछ नवीन पाया उसे भी अपने इस काव्य संग्रह की कविताओं में बुना है। संग्रह की कविताएं मौन और एकांत में अपने आपको शब्दों के जरिए तलाशने का एक तरह से प्रयास हैं।

Advertisement
Advertisement

महत्वपूर्ण खबर: बासमती धान में क्रांति लाएंगी 3 नई किस्में

Advertisements
Advertisement5
Advertisement