राज्य कृषि समाचार (State News)

उपार्जित मूंग के स्वीकृति पत्र तैयार कर किसानों को शीघ्र भुगतान करें 

18 अगस्त 2025, नर्मदापुरम: उपार्जित मूंग के स्वीकृति पत्र तैयार कर किसानों को शीघ्र भुगतान करें – जिला कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने उपार्जन समिति की बैठक के दौरान मूंग खरीदी कार्य की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि उपार्जित  स्कंध  के स्वीकृति पत्रक शीघ्र तैयार कर किसानों को उपज का भुगतान समय पर किया जाए। इसके साथ ही, शेष वेयरहाउस रसीद  तैयार करने की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

 कलेक्टर ने नॉन-एफएक्यू एवं रिजेक्टेड स्कंद के अपग्रेडेशन कार्य भी समय पर पूर्ण करने के लिए भी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।उपसंचालक कृषि द्वारा जानकारी दी गई की 8 अगस्त 2025 तक उपार्जन अवधि के दौरान 64068 किसानों से 203131.53 एमटी मूंग की खरीदी की जा चुकी है। कलेक्टर ने निर्देश दिए  कि  उपार्जित मूंग का भुगतान किसानों को शीघ्र किया जाए।

बैठक के दौरान कलेक्टर ने खाद आपूर्ति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि जिले में खाद का वितरण डबल लॉक केंद्र एवं समितियों के माध्यम से निरंतर एवं सुचारु रूप से किया जाए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि खाद की कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए तथा अमानक खाद एवं उर्वरक की बिक्री पर पूर्ण रूप से रोक लगाई जाए। कलेक्टर ने कहा कि अधिकारी नियमित निरीक्षण करें और यह सुनिश्चित करें कि जिले में खाद वितरण प्रक्रिया व्यवस्थित बनी रहे। बैठक के दौरान उपसंचालक कृषि श्री जे आर हेडाऊ, जिला आपूर्ति नियंत्रक श्रीमती रश्मि साहू, जिला विपणन अधिकारी श्री देवेंद्र यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.global-agriculture.com

Advertisements