राज्य कृषि समाचार (State News)

प्लास्टिक मुक्त झुंझुनूं का संकल्प लिया

30 दिसंबर 2021, झुंझुनूं । प्लास्टिक मुक्त झुंझुनूं का संकल्प लिया – आज दिनांक 29 अक्टूबर 2021 को वारिसपुरा संकल्प सेवा संस्थान के सहयोग से कृषि विज्ञान केन्द्र, झुंझुनूं में पर्यावरण संरक्षण पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समीपवर्ती गाँवो के किसान परिवारों ने हिस्सा लिया जिसमें महिलाएं भी शामिल थी। कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुकता लाना था जिसमें प्लास्टिक की थैलियों का बहिष्कार करके कपड़े से बने थैलों को उपयोग में लेने पर जोर दिया गया। कार्यक्रम को शहर के प्रबुद्ध शक्शियतों ने सम्बोधित किया जिसमें संस्थान सचिव बबिता चौधरी, डा.आर के सुमन, डा. पी एल काजला, समाज सेवी भीवांराम जी चौधरी, पेंशनर समाज के अध्यक्ष नेमीचंद पूनिया आदि शामिल थे। कृषि विज्ञान केन्द्र की और से कृषि वैज्ञानिक डा. रशीद, डा. दयानंद तथा निदेशक, शिक्षा प्रसार सुभाष चंद्रा ने पर्यावरण संरक्षण पर अपने विचार प्रकट किए। कार्यक्रम के समापन पर संस्थान सचिव बबिता चौधरी ने सभी उपस्थित लोगों को कपङे के थैले भेंट किए।

Advertisements
Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement