राज्य कृषि समाचार (State News)

ग्राम पंचायतों के समग्र विकास के लिए प्लानिंग से कार्य करना होगा

ग्राम पंचायत स्थानिक विकास योजना पर राष्ट्रीय कार्यशाला

23 फरवरी 2024, भोपाल: ग्राम पंचायतों के समग्र विकास के लिए प्लानिंग से कार्य करना होगा – सचिव, पंचायती राज मंत्रालय, भारत सरकार श्री विवेक भारद्वाज ने ग्राम पंचायत स्थानिक विकास योजना (जी पी एस डी पी) पर एक क्रॉस -लर्निंग -सह इंटरएक्टिव दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का उद्घाटन केंद्र सरकार एवं राज्य सरकारों के वरिष्ठ अधिकारियों, प्रतिभागियों एवं पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में भोपाल में किया। श्री मलय श्रीवास्तव, अपर मुख्य सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, मध्य प्रदेश, श्री आलोक प्रेम नागर, संयुक्त सचिव, पंचायती राज मंत्रालय एवं प्रोफेसर कैलासा राव एम, निदेशक, योजना एवं वास्तुकला विद्यालय (स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर), भोपाल भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

श्री भारद्वाज, ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि देश की सभी ग्राम पंचायतों के समग्र विकास के लिए एक निश्चित रोडमैप, प्लानिंग एवं उपलब्ध संसाधनों के सदुपयोग से कार्य करना होगा, तभी हमारी ग्राम पंचायतें समृद्ध, स्वावलंबी और आत्मनिर्भर होंगी।, श्री भारद्वाज ने सभी ग्राम पंचायतों, संस्थाओं एवं उपस्थित प्रतिभागियों से स्थायी एवं सुविचारित ग्रामीण विकास को बढ़ावा देने के लिए एक निर्धारित समय सीमा के भीतर इसके कार्यान्वयन के लिए पूर्ण मनोयोग एवं दृढ संकल्प के साथ प्रतिबद्ध होने का आग्रह किया।

Advertisement
Advertisement

पंचायती राज मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्कूल आफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर भोपाल के सहयोग से आयोजित इस कार्यशाला के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए श्री विवेक भारद्वाज ने कहा कि शहरों के विकास की तर्ज पर भारत सरकार द्वारा ग्रामों के विकास किए जाने की योजना पर काम किया जा रहा है |

ग्राम पंचायतों के विकास के लिए पंचायती राज मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा बनाई गई योजना के तहत जिसमें राष्ट्रीय राजमार्ग से 5 किलोमीटर के अंदर बसाहट वाले 10,000 से ज्यादा की संख्या वाले ,1826 ग्राम पंचायतें व स्टेट हाईवे के किनारे आने वाले 438 जिनमें से पंचायती राज मंत्रालय द्वारा ग्राम पंचायत विशेष विकास योजना के (एसपीडीपी) के तहत देश भर से 34 पंचायतों का चयन  कर 17 योजना सहभागियों के साथ मिलकर 14 ग्रामों को शामिल किया गया है |

Advertisement8
Advertisement

कार्यक्रम में उपस्थित मध्य प्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री मलय श्रीवास्तव ने कार्यशाला की उपयोगिता एवं कार्य योजना पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर पंचायती राज मंत्रालय, भारत सरकार में संयुक्त सचिव श्री आलोक प्रेम नगर तथा स्कूल आफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर भोपाल के निदेशक प्रोफेसर कैलासा राव ने भी उद्बोधन दिया |

Advertisement8
Advertisement

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Advertisements
Advertisement5
Advertisement