राज्य कृषि समाचार (State News)

समर्थन मूल्‍य पर 80 प्रतिशत तक चमकविहीन गेहूं उपार्जन की अनुमति

12 अप्रैल 2023, नीमच: समर्थन मूल्‍य पर 80 प्रतिशत तक चमकविहीन गेहूं उपार्जन की अनुमति – कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने बताया कि भारत सरकार व्‍दारा रबी विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्‍य पर चमकविहीन  गेहूं  के उपार्जन की अनुमति दी गई है। दस प्रतिशत तक चमक विहीन गेहूं  बगैर वेल्‍यू कट के साथ एवं दस प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चमक विहीन गेहूं  ¼ ऑफ वन फूल वेल्‍यू कट के साथ उपार्जन करने की अनुमति प्रदान की गई है। राज्‍य शासन व्‍दारा निर्णय लिया गया है, कि 10 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चमकविहीन गेहूं के उपार्जन पर किसानों से कोई कटौत्रा किए बगैर पूर्ण समर्थन मूल्‍य की राशि का भुगतान किया जायेगा।

कलेक्‍टर श्री जैन ने सभी संबंधितों को निर्देश दिए है, कि भारत सरकार व्‍दारा निर्धारित प्रतिशत 80 प्रतिशत ही चमकविहीन गेहूं  का उपार्जन किया जावे। इससे अधिक प्रतिशत तक चमकविहीन गेहूं स्‍वीकार नहीं किया जावेगा। कलेक्‍टर ने चमकविहीन गेहूं की खरीदी की प्रतिशत मात्रा किसानों की जानकारी, बोरो पर स्‍याही/ लाल कलर से मार्किंग पृथक से भण्‍डारण/ परिवहन एवं उनके सभी प्रकार के अभिलेख मेन्‍यूअल व ऑनलाईन संधारित करने के निर्देश दिए गए हैं ।

Advertisements
Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements
Advertisement
Advertisement