राज्य कृषि समाचार (State News)

PAU ने सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन के साथ किया MoA: सोलर पावर्ड एयर हीटर तकनीक को मिलेगा उद्योगिक बढ़ावा 

05 जुलाई 2025, भोपाल: PAU ने सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन के साथ किया MoA: सोलर पावर्ड एयर हीटर तकनीक को मिलेगा उद्योगिक बढ़ावा  – पंजाब कृषि विश्वविद्यालय (PAU) ने फिल्लौर स्थित विश्वकर्मा सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन के साथ सोलर पावर्ड एयर हीटर तकनीक के व्यवसायीकरण के लिए एक समझौता ज्ञापन (MoA) पर हस्ताक्षर किए। PAU के अनुसंधान निदेशक डॉ. अजमेर सिंह ढट और विश्वकर्मा सोलर एनर्जी कॉर्प के प्रतिनिधि विपन कुमार ने अपने-अपने संगठन की ओर से यह समझौता किया। इस समारोह में डॉ. जीएस मंगत, अतिरिक्त निदेशक अनुसंधान (कृषि), डॉ. महेश कुमार, अतिरिक्त निदेशक अनुसंधान (कृषि इंजीनियरिंग), डॉ. खुशदीप धरनी, सहायक निदेशक, तकनीक विपणन एवं IPR सेल एवं प्रोफेसर (बिजनेस मैनेजमेंट), और डॉ. सुखमीत सिंह, प्रमुख, नवीकरणीय ऊर्जा विभाग उपस्थित थे। डॉ. ढट ने इस तकनीक के व्यवसायीकरण पर डॉ. सुखमीत सिंह को बधाई दी।

सोलर पावर्ड एयर हीटर की विशेषताएँ

यह सोलर पावर्ड एयर हीटर PAU के नवीकरणीय ऊर्जा इंजीनियरिंग विभाग के डॉ. सुखमीत सिंह, डॉ. वीएस हंस और डॉ. आरएस गिल द्वारा विकसित किया गया है। यह एक अभिनव एवाक्यूएटेड ट्यूब प्रकार का एयर हीटर है। इसमें सौर फोटोवोल्टाइक मॉड्यूल और डीसी पंखे एयर फ्लो के लिए इस्तेमाल होते हैं। इस एयर हीटर को चलाने के लिए पारंपरिक ऊर्जा की आवश्यकता नहीं होती है और इसका चलाने का खर्च शून्य होता है, जो पहले के डिजाइन किए गए सोलर एयर हीटर की तुलना में काफी कम है।

Advertisement
Advertisement

उपयोग और लाभ

इस एयर हीटर का उपयोग फोर्स्ड सर्कुलेशन सोलर ड्रायर (FCSD) में किया जा सकता है, जिससे FCSD पूरी तरह से सौर ऊर्जा से संचालित हो जाता है। इससे यह तकनीक दूर-दराज के इलाकों में भी उपयोगी बन जाती है, जहां बिजली आपूर्ति अनियमित या न के बराबर होती है। इसके अलावा, इस एयर हीटर की लागत भी पहले के मॉडल से कम है।

PAU की सतत ऊर्जा समाधानों की पहल

डॉ. खुशदीप धरनी, सहायक निदेशक, तकनीक विपणन एवं IPR सेल ने बताया कि PAU ने सतत ऊर्जा समाधानों के लिए कई तकनीकें विकसित की हैं। ये तकनीकें हितधारकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं और व्यवसायीकरण की प्रक्रिया के माध्यम से जनता तक पहुंचाई जा रही हैं।

Advertisement8
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement