पांढुर्ना के व्यापारी ने पेश की ईमानदारी की मिसाल
02 दिसंबर 2025, (उमेश खोड़े, कृषक जगत, पांढुर्ना): पांढुर्ना के व्यापारी ने पेश की ईमानदारी की मिसाल – वर्तमान में धन कमाने के लिए लालची लोगों द्वारा धोखाधड़ी और ठगी का छोटा रास्ता अपनाया जा रहा है। अविश्वास के इस माहौल में पांढुर्ना के व्यापारी एवं किसान श्री राजेंद्र नामदेवराव कवड़े ने गत दिनों ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए बैंक ऑफ महाराष्ट्र ,शाखा पांढुर्ना को उन्हें भुगतान के दौरान कैशियर की गलती से दिए अतिरिक्त 4 लाख रु वापस लौटा दिए। जबकि बैंक प्रबंधन को इसकी जानकारी ही नहीं थी। श्री कवड़े की इस ईमानदारी की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है।

इस घटनाक्रम की जानकारी देते हुए श्री कवड़े ने कृषक जगत को बताया कि खेती के अलावा उनके पांढुर्ना में मूंगफली तेल के दो प्लांट है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र ,शाखा पांढुर्ना में लेन- देन के लिए प्रायः जाना पड़ता है। गत दिनों भुगतान के लिए 4 लाख निकालने बैंक पहुंचा ,कैशियर से राशि लेकर झोले में रखी और घर आ गया , लेकिन जब रकम की जांच की तो पता चला कि कैशियर ने गलती से 500 रु के 8 बंडल के बजाय 16 बंडल दे दिए। मैं तुरंत बैंक पहुंचा और शाखा प्रबंधक को 4 लाख रु दे दिए । बैंक प्रबंधन को भी तब तक इस मामले की जानकारी नहीं थी। जब प्रबंधक को कैशियर के द्वारा गलती से उन्हें अतिरिक्त 4 लाख रु देने की बात बताई तो वे भी हतप्रभ रह गए। जब कैश का मिलान किया गया तो कैशियर ने घबराते हुए 4 लाख की राशि कम होने की जानकारी प्रबंधक को दी। इसके बाद प्रबंधक ने मेरे द्वारा लौटाए 4 लाख रु कैशियर को दे दिए। रुपए वापस पाकर युवा कैशियर भाव विह्वल हो गया और मुझे बार -बार धन्यवाद देने लगा। मैंने उसे भुगतान के कार्य में सावधानी रखने की नसीहत दी। श्री कवड़े की ईमानदारी की चहुंऔर सराहना हो रही है।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


