राज्य कृषि समाचार (State News)

पैडी ट्रांसप्लांटर से खेती हुई आसान: छत्तीसगढ़ के किसान को 40 एकड़ में मिली 1.20 लाख की अतिरिक्त कमाई

19 जुलाई 2025, भोपाल: पैडी ट्रांसप्लांटर से खेती हुई आसान: छत्तीसगढ़ के किसान को 40 एकड़ में मिली 1.20 लाख की अतिरिक्त कमाई – छत्तीसगढ़ सरकार की किसान हितैषी योजनाओं और आधुनिक खेती को बढ़ावा देने के कारण अब खेती पहले से कहीं ज्यादा आसान और सुविधाजनक हो गई है। कृषि यांत्रिकीकरण सब-मिशन योजना के तहत किसानों को खेती के आधुनिक यंत्र खरीदने के लिए बड़े पैमाने पर अनुदान दिया जा रहा है।

इसके तहत, राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव ब्लॉक के ग्राम केसला निवासी किसान चोहलदास साहू को धान की खेती के लिए पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन खरीदने पर 4 लाख 10 हजार रुपये का अनुदान मिला है। इस मशीन की कुल कीमत 9 लाख रुपये है। अनुदान की वजह से चोहलदास साहू के लिए इस मशीन को खरीदना आसान हो गया।

तेजी से और सटीक होता है धान का रोपा

किसान साहू ने बताया कि पैडी ट्रांसप्लांटर से रोपा लगाने का काम बहुत तेज, आसान और सटीक हो गया है। पहले जहां ज्यादा समय और मेहनत लगती थी, अब इस मशीन से एक ही दिन में 4 एकड़ खेत में धान का रोपा लगाया जा सकता है। इससे समय और श्रम दोनों की बचत हो रही है।

पौधों की दूरी संतुलित

इस मशीन की मदद से पौधों के बीच की दूरी एक जैसी रहती है, जिससे फसल में बीमारी कम लगती है और पौधों का विकास बेहतर होता है। साथ ही मजदूरों पर निर्भरता कम हो गई है और खेती की लागत में भी कमी आई है। मशीन से रोपा लगाने पर प्रति एकड़ करीब 31 क्विंटल धान का उत्पादन हो रहा है।

Advertisement
Advertisement

किराए से मिली 1.20 लाख रुपये की अतिरिक्त कमाई

श्री साहू ने बताया कि वह खुद के खेत में ही नहीं, बल्कि आसपास के किसानों के खेत में भी यह मशीन किराए पर चलाते हैं। प्रति एकड़ 3500 रुपये किराया लेकर उन्होंने करीब 40 एकड़ में रोपाई की, जिससे उन्हें करीब 1 लाख 20 हजार रुपये की अतिरिक्त आय हुई है।

Advertisement
Advertisement

ट्रैक्टर से लेकर ड्रोन तक मिल रही सरकारी मदद

शासन की कृषि यांत्रिकीकरण योजना के तहत किसानों को ट्रैक्टर, थ्रेसर, हार्वेस्टर, ड्रोन, स्प्रेयर, सीड ड्रिल, मल्चर जैसे आधुनिक कृषि यंत्रों पर भी अनुदान दिया जा रहा है। इससे खेती करना आसान हो गया है और उत्पादन भी बढ़ा है।

जिले में 3.31 करोड़ का अनुदान

राजनांदगांव जिले में वर्ष 2024-25 के दौरान किसानों को कृषि यंत्र खरीदने के लिए कुल 3.31 करोड़ रुपये का अनुदान दिया गया है। सरकार की इन योजनाओं के कारण किसान अब पारंपरिक खेती से आगे बढ़कर तकनीक आधारित खेती कर रहे हैं, जिससे उनकी आमदनी बढ़ रही है और खेती का काम सरल हो गया है।

Advertisements
Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement
Advertisement

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement
Advertisement