राज्य कृषि समाचार (State News)

खंडवा में जिला स्तरीय किसान सम्मेलन एवं संगोष्ठी का आयोजन

28 अक्टूबर 2024, खंडवा: खंडवा में जिला स्तरीय किसान सम्मेलन एवं संगोष्ठी का आयोजन – प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना पीएम.एफ.एम.ई. के अंतर्गत 25 अक्टूबर को कृषि विज्ञान केन्द्र में एक दिवसीय जिला स्तरीय किसान सम्मेलन एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

उप संचालक उद्यानिकी विभाग ने बताया कि जिले के 32 कृषकों ने भाग लेकर प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजनान्तर्गत प्रोसेसिंग इकाई लगाने हेतु प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण में  उप संचालक उद्यान श्री अजय चौहान ने योजना की रूपरेखा  बताते हुए कहा  कि इकाई लागत का 35 प्रतिशत या अधिकतम 10 लाख रू (व्यक्तिगत एवं समूह के सदस्य को) तक का अनुदान देय है। सेल्फ हेल्प ग्रुप को अधिकतम 3 करोड़ की लागत का 35 प्रतिशत अनुदान देय है।

कृषि विज्ञान केन्द्र की वैज्ञानिक डॉ. रश्मि शुक्ला द्वारा उद्यानिकी फसलें प्याज, मिर्च, टमाटर, अदरक, लहसुन की प्रोसेसिंग, ब्रांडिंग, मार्केटिंग के बारे में कृषकों को विस्तार से जानकारी दी गई। जैसे प्याज पाउडर, फ्लेक्स, टमाटर केचप, मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर, आम, नींबू का आचार, आटाचक्की, दालमिल, आटामिल, पापड़ उद्योग योजनान्तर्गत लगाया जा सकता है।

श्री परमेश्वर वर्मा ,असिस्टेंट  मैनेजर , भारतीय स्टेट बैंक, रीजनल ऑफिस खण्डवा द्वारा ऋण स्वीकृति हेतु आवश्यक दस्तावेज एवं शासन की बैंक अनुदान संबंधित पीएम.एफ.एम.ई. एवं अन्य योजनाओं की जानकारी के  साथ ही बताया  कि  10 लाख रूपये के ऋण तक शासन के द्वारा गारंटी ली जा सकती है। जिसमें सी.जी.टी.एम.एस. में शुल्क जमा कर कोलेटरल फ्री ऋण स्वीकृत किया जाता है।  किसी भी प्रकार की एफडी या अन्य प्रापर्टी की आवश्यकता नहीं पड़ती। वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी श्री टी.के. पवार ने कृषकों को आवेदन करने की प्रक्रिया यूनिट स्थापना से संबंधित जानकारी विस्तार से दी। श्री सिद्धार्थ राठौर जिला रिसोर्स पर्सन ने कृषकों को अधिक से अधिक आवेदन एवं प्रोसेसिंग इकाई लगाने हेतु डी.पी.आर. बनाने एवं बैंकों को प्रेषित करने की जानकारी से कृषकों को अवगत कराया।

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement
Advertisement