राज्य कृषि समाचार (State News)

फसल प्रदर्शन एलायड क्रॉप का आयोजन किया  

03 नवंबर 2025, इंदौर: फसल प्रदर्शन एलायड क्रॉप का आयोजन किया – गत दिनों  बिरसा ब्लॉक के नक्सल प्रभावित ग्राम गिडोरी में आत्मा के तहत फसल प्रदर्शन एलायड क्रॉप का आयोजन किया गया। इस आयोजन में ग्राम पंढरीपथरा के वन पट्टा धारक किसान एवं बिसतवाही की आदिवासी महिला कृषकों को बैंगन के बीज, हसिया, खुरपी, फावड़ा, सब्जी रखने की कैरेट, मल्चिंग, और पीएसबी कल्चर निःशुल्क वितरण किया गया।

इस आयोजन का उद्देश्य महिला कृषकों को फसलों की खेती के साथ-साथ सब्जियों की खेती करने के लिए प्रोत्साहित करना है, जिससे वे अपनी आय के साधनों को बढ़ा सकें। आत्मा परियोजना के तहत इस तरह के आयोजन से महिला कृषकों को सब्जियों की खेती करने के लिए आवश्यक संसाधन और जानकारी प्रदान की जा रही है।

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture