ग्राम सिरोल्या में पशु शिविर का आयोजन किया
12 फ़रवरी 2025, देवास: ग्राम सिरोल्या में पशु शिविर का आयोजन किया – पशुपालन एवं डेयरी विभाग के द्वारा पशु कल्याण एवं पशुपालन जागरूकता माह प्रतिवर्ष मनाया जाता है। इसके अंतर्गत ग्राम सिरोल्या में दुग्ध उत्पादक सहकारी संस्था पर विकासखंड स्तरीय पशु उपचार एवं जागरूकता शिविर का आयोजन मंगलवार को विधायक हाटपीपल्या श्री मनोज चौधरी के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर श्री मनोहर सिंह पवार, डेयरी सोसायटी के अध्यक्ष श्री ईश्वरलाल चौधरी, डेयरी सोसायटी के उपाध्यक्ष श्री श्रीराम विश्वकर्मा तथा संचालक गण सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।
इस दौरान विधायक श्री चौधरी ने कहा कि हम सभी कृषक हैं, हमें ज्यादा से ज्यादा पशुओं का पालन करना चाहिए। पशुओं का पालन हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। बगैर पशुओं के खेती करना संभव नहीं है। इसके लिए हम अधिक से अधिक पशुओं का पालन करें। उन्होंने ग्राम वासियों को उन्नत पशुपालन करते हुए पशु बीमा करवाने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही पशुपालन विभाग द्वारा चलाई जाने वाली विभिन्न योजनाओं जैसे पशुपालन केसीसी, पशु बीमा, सेक्स सोर्टेड सीमन द्वारा कृत्रिम गर्भाधान की जानकारी पशुपालकों को दी गई।
उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग ने बताया कि इस दौरान शिविर में 128 पशुओं की सामान्य बीमारियों का उपचार एवं निदान तथा 152 पशुपालकों को औषधी वितरण हुआ। चिकित्सकीय कार्य विकासखण्ड पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ राजकुमार जैन एवं वकील सिंह सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी द्वारा सम्पादित किया गया।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: