निवाड़ी में हुआ जैविक हाट का आयोजन
22 नवंबर 2025, निवाड़ी: निवाड़ी में हुआ जैविक हाट का आयोजन – कलेक्टर श्रीमती जमुना भिडे द्वारा महत्वपूर्ण और अभिनव पहल की शुरुआत हुई। निवाड़ी में अम्बेडकर चौराहा सब्जी मण्डी प्रांगण में ‘जैविक हाट’ का भव्य आयोजन गत दिनों किया गया। यह पहल कृषि और उद्यानिकी विभाग के सहयोग से आजीविका मिशन के माध्यम से शुरू की गई है, जिसका उद्देश्य जिले के नागरिकों को स्वस्थ जीवन शैली प्रदान करना और भूमि प्रदूषण को रोकना है। इस अवसर पर उद्यान विभाग / कृषि विभाग से व आजीविका मिशन श्री अरूण पटले, सहा संचालक उद्यान / श्री भरत राजवंश, श्री सुनील राठौर व० उ० वि० अधि०, श्री राजू अहिरवार व ०उ०वि० अधिकारी, कृषि विभाग से श्री सक्सेना, श्री आर्या ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी व आरएलएम से श्री सिद्दीकी उपस्थित थे ।
इस जैविक में निवाड़ी जिले के विभिन्न कृषकों द्वारा उपजाए गए पूर्णतः जैविक उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला आम जनता के लिए बिक्री हेतु उपलब्ध कराई गई। हाट में ताज़ी जैविक सब्ज़ियाँ, स्वस्थ जैविक फल, सुगंधित जैविक फूल एवं विभिन्न प्रकार के मेडिसिनल (औषधीय) पौधे शामिल थे। श्री बालाराम कुशवाहा जैविक खेती, श्री नायक जैविक खाद एवं जैविक फसल, श्री अजय नामदेव जैविक संरक्षित अचार / जैम जेरी, सीताराम कैना जैविक सब्जी, सुरेन्द्र कुमार असाटी जैविक सब्जी की प्रदर्शनी लगाई गई।
इस पहल को शुरू करने के पीछे मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में रासायनिक उर्वरकों और रासायनिक कीटनाशक दवाइयों के अंधाधुंध उपयोग से होने वाले लगातार भूमि प्रदूषण को रोकना है। इसके साथ ही, निवाड़ी के नागरिकों को शुद्ध और पौष्टिक आहार उपलब्ध कराकर उन्हें स्वस्थ रखना इस नई शुरुआत का केंद्रीय लक्ष्य है। नागरिकों से मिले उत्साहजनक समर्थन को देखते हुए, जिला कलेक्टर श्रीमती जमुना भिडे ने इस जैविक हाट को एक साप्ताहिक आयोजन बनाने का निर्देश दिया है। अब से यह हाट प्रति सप्ताह गुरुवार को अम्बेडकर चौराहे पर आयोजित किया जाएगा।जिला प्रशासन निवाड़ी ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस पहल में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और जैविक उत्पादों को अपनाकर न केवल अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाएं, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी अपना अमूल्य योगदान दें। यह हाट जिले में एक स्वस्थ और टिकाऊ कृषि पद्धति की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


