जैविक खेती और कोदो-कुटकी उत्पादन को मिले बढ़ावा, किसानों को करें जागरूक – छत्तीसगढ़ कृषि मंत्री
01 अगस्त 2025, भोपाल: जैविक खेती और कोदो-कुटकी उत्पादन को मिले बढ़ावा, किसानों को करें जागरूक – छत्तीसगढ़ कृषि मंत्री – छत्तीसगढ़ के कृषि तथा किसान कल्याण मंत्री रामविचार नेताम ने जिला मुख्यालय कांकेर में बालोद, धमतरी और कांकेर जिलों के अधिकारियों के साथ बैठक ली। इस बैठक में कृषि और आदिवासी विकास विभाग की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। मंत्री ने तीनों जिलों में बीज और उर्वरक वितरण तथा किसानों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली।
मंत्री नेताम ने जैविक खेती, कोदो-कुटकी और उन्नत खेती से जुड़ी योजनाओं का किसानों के बीच प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के बारे में किसानों को लगातार जागरूक और प्रेरित किया जाए, ताकि वे लाभ उठा सकें। इस अवसर पर विधायक श्री आशाराम नेताम और आदिवासी विकास विभाग के आयुक्त डॉ. सारांश मित्तर भी मौजूद थे।
सहकारी समितियों से उर्वरक वितरण के निर्देश
कृषि मंत्री ने सहकारी समितियों में रखे गए उर्वरकों को किसानों की मांग के अनुसार तुरंत वितरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कृषि और उद्यानिकी फसलों को और अधिक उन्नत बनाकर सभी किसानों तक इन योजनाओं की पहुँच सुनिश्चित की जाए। साथ ही, रासायनिक उर्वरकों से मृदा पर होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में भी किसानों को जागरूक करने पर जोर दिया।
युवाओं के लिए प्रशिक्षण और तकनीकी जानकारी
उद्यानिकी क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए युवाओं को रिफ्रेशर प्रशिक्षण देने और तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए। श्री नेताम ने मुनगा, ऑयल पॉम, कोदो-कुटकी जैसी रोजगारपरक फसलों का क्षेत्र बढ़ाने की आवश्यकता बताई। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जलवायु के अनुसार मसाले वाली फसलों की खेती को भी प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।
छात्रावासों की स्थिति सुधारने के निर्देश
आदिम जाति विकास मंत्री के रूप में नेताम ने विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि आश्रम-छात्रावासों में रहने वाले विद्यार्थियों का भविष्य संवारना अधिकारियों की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा दिए गए कार्यों को पूरी इच्छाशक्ति के साथ निभाएं।
तीनों जिलों के सहायक आयुक्तों को हर सप्ताह 8 से 10 छात्रावासों का आकस्मिक निरीक्षण करने और वहाँ की स्थिति की जानकारी कलेक्टर को देने के निर्देश दिए गए। साथ ही, छात्रावासों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने और लंबित निर्माण कार्यों को जल्द पूरा करने को कहा गया। उन्होंने छात्रावास परिसर में पौधरोपण, साफ-सफाई, बिजली और पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाएं हर हाल में सुनिश्चित करने को कहा।
बैठक में मौजूद रहे वरिष्ठ अधिकारी
इस समीक्षा बैठक में राज्य मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री भरत मटियारा, कांकेर के कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर, जिला पंचायत के सीईओ हरेश मंडावी, कृषि विभाग के संचालक एवं राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम के प्रबंध संचालक अजय कुमार अग्रवाल सहित तीनों जिलों के कृषि और आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: