राज्य कृषि समाचार (State News)

मध्यप्रदेश के 19 जिलों में अति भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी

14 जुलाई 2025, इंदौर: मध्यप्रदेश के 19 जिलों में अति भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी – पिछले 24 घंटों  के दौरान, मध्यप्रदेश के रीवा संभाग के जिलों में कुछ स्थानों  पर; इंदौर,  नर्मदापुरम, जबलपुर, शहडोल, सागर संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर; भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर  वर्षा दर्ज़ की गई एवं शेष सभी संभागों के जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा।

वर्षा के प्रमुख आंकड़े ( मि मी में ) –  बड़ौदा 174.0, सबलगढ़ 152.0, खातेगांव 140.0, सतवास 112.0, पिपलोदा 108.0, बागली 107.0, बदरवास 105.0, िवजयपुर 101.0, कोलारस 95.0, कराहल 93.0, ईसागढ़ 92.0, नागदा 92.0, बमोरी 90.0, बैराड़ 90.0, टोकं  खुर्द  82.0, आलोट 80.0,  कन्नौद  79.0, जावरा 73.0, गुना 69.2,  श्यो पुर 69.2, बीरपुर 67.0,  नसरुल्ला गंज 66.0, जावर 65.0,   खनिया धाना 61.0,पोहरी 60.0,  महिदपुर 55.0, सैलाना 54.0, कुं भराज 48.0, चंदेरी 45.0, कु रवाई 44.2, राघौगढ़ 44.0, बरहाई 43.8, केवलारी 42.0, पेटलावद 41.6,  कट्ठी वाड़ा 39.0, बुधनी 38.7, आरोन 38.0, पोरसा 38.0,अशोकनगर 37.0, चितरंगी  36.2, रहटी 35.2,  झार्डा  35.0, खुरई 33.0, तराना 33.0, मंदसौर 32.0, मकसूदनगढ़ 31.0, नरवर 31.0, बड़ौद 30.0, पचमढ़ी 30.0, पि छोर 30.0, शमशाबाद 30.0, रायपुरा 29.0,मेहंदवानी 28.0,  सेगांव 28.0, सिं हावल 27.0,  घट्टिया  27.0, डिंडोरी  26.2, सीतामऊ 26.2, अलीपुर 26.0, अमरकंटक 24.8, नि वाली 24.8, अटेर 24.4, सोनकच्छ  24.0, रतलाम 24.0,  नर्मदापुरम 23.4,हनुमना 23.3, देवास 23.0, कै लाश 23.0,  खाचरौद 23.0,  ब्यावरा 22.4, शाहनगर 22.0, मुरैना 21.0, रावटी 21.0, शिवपुरी 21.0,  डोलरिया  20.4, भावगढ़ 20.0, नीमच 20.0, कालापीपल 20.0, मोहनगढ़20.0, लटेरी 19.4, बाजना 19.0, मालथौन 19.0, शाजापुर 19.0, गुलाना 19.0, बदनावर 18.3, मोहगांव 18.2,झिरन्या  18.0, अंबाह 18.0,  खि लचीपुर 18.0,  आष्टा  18.0, नटेरन 18.0, देपालपुर 17.8, चाचौड़ा17.0, कटनी 17.0, धुंधड़का 17.0, सि लवानी 16.4,  महेश्वर  16.0, उदयपुरा 16.0, इछावर 16.0, मोमन  बड़ोदिया  16.0, बड़ागांव धसान 16.0,  उज्जैन  16.0, बड़नगर 16.0, भानपुरा 15.6  और  खरगौन  में 15.4  मि मी  वर्षा दर्ज़ की गई। – श्योपुर  कलां, मुरैना और देवास जिलों में अति भारी वर्षा तथा – रतलाम, शिवपुरी, अशोकनगर,  उज्जैन , गुना और सीहोर जिलों में भारी बारिश दर्ज़ की गई। 1 जून से 14 जुलाई तक मप्र में दीर्घावधि औसत से 76  % अधिक वर्षा हो चुकी है।  पूर्वी मप्र में औसत से 91 % अधिक तथा पश्चिमी मप्र में औसत से 61  % अधिक वर्षा हो चुकी है।

मौसमी परिस्थितियां – एक सुस्पष्ट निम्न दाब क्षेत्र  पूर्वोत्तर राजस्थान और संलग्न  पश्चिमोत्तर मध्यप्रदेश के ऊपर सक्रिय है। अगले 2 दिनों  के दौरान इसके  राजस्थान से होते  हुए पश्चिम  -उत्तर -पश्चिम की ओर धीरे-धीरे आगे बढ़ने की संभावना है। इससे जुड़ा ऊपरी हवा का  चक्रवातीय परिसंचरण भी सक्रिय है। दूसरा  सुस्पष्ट निम्न दाब क्षेत्र  दक्षिण- पूर्वी  गंगीय  पश्चिम बंगाल और संलग्न बांग्ला देश  के ऊपर अवस्थित है।  वर्तमान में मानसून  ट्रफ  मध्य समुद्र तल पर बीकानेर, पूर्वोत्तर  राजस्थान और संलग्न  पश्चिमोत्तर  मध्य प्रदेश के ऊपर बने एक सुस्पष्ट निम्न दाब क्षेत्र के केंद्र , पश्चिम  बंगाल  और संलग्न   बांग्ला देश  के ऊपर बने एक सुस्पष्ट  निम्न दाब क्षेत्र  के केंद्र तक विस्तृत है।  पश्चिमी विक्षोभ  मध्य  क्षोभ मंडलीय  स्तरों में एक ट्रफ के रूप में अवस्थित है।

पूर्वानुमान – मौसम केंद्र ने राजगढ़, झाबुआ, रतलाम,  उज्जैन , आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, शिवपुरी, मुरैना,  श्योपुरकलां , सिंगरौली, सीधी, मऊगंज, अनुपपुर, शहडोल, डिंडोरी , मंडला और बालाघाट जिलों में  झंझावात , वज्रपात और झोंकेदार हवाओं के साथ कहीं -कहीं अति भारी वर्षा की चेतावनी दी है। इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि सहोर, अलीराजपुर, धार, इंदौर, देवास, शाजापुर, अशोकनगर,  ग्वालियर , दतिया  , भिंड , रीवा, सतना,  उमरिया , कटनी, जबलपुर, सिवनी,  पन्ना , छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और   मैहर जिलों में  झंझावात , वज्रपात और झोंकेदार हवाओं के साथ कहीं -कहीं भारी वर्षा होने की संभावना जताई है। इन जिलों  के लिए  येलो अलर्ट जारी किया  गया है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements