राज्य कृषि समाचार (State News)

माली प्रशिक्षण हेतु 1 से 7 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित

01 नवम्बर 2022, भोपाल: माली प्रशिक्षण हेतु 1 से 7 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित – संचालनालय उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण ,मध्य प्रदेश ,भोपाल द्वारा जारी  विज्ञप्ति के अनुसार राष्ट्रीय कृषि विकास योजना वर्ष 2022 -23 अंतर्गत युवा बेरोज़गारों के लिए माली प्रशिक्षण परियोजना स्वीकृत की गई है , जिसमें प्रदेश के 2500 युवा बेरोज़गार युवक युवतियों को 200 घंटे (25 दिवसीय )माली विषयक प्रशिक्षण दिया जाएगा। सफल प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।  यह प्रशिक्षण पूर्णतः आवासीय एवं निशुल्क  रहेगा। मध्य प्रदेश के इच्छुक आवेदक 1 नवंबर से 7 नवंबर तक एमपीएफएसटीएस पोर्टल वेब साईट https://mpfsts.mp.gov.in /mphd /#/ पर ऑन लाइन आवेदन कर सकते हैं।

पात्रता एवं शर्तें – माली प्रशिक्षण के लिए बेरोज़गार आवेदक की शैक्षणिक योग्यता 10 वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। अजा /अजजा के हितग्राहियों को जाति प्रमाणपत्र के आधार पर ही पात्रता रहेगी। आवेदक किसी निजी या शासकीय संस्था में कार्यरत नहीं होना चाहिए। आवेदक की आयु न्यूनतम 18 और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए।आवेदन की प्रक्रिया पूर्णतः ऑन लाइन होगी।  प्रशिक्षणार्थियों का चयन कम्प्यूटरीकृत लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा। प्रशिक्षणार्थी निर्धारित 200 घंटे का प्रशिक्षण बिना रूकावट के पूर्ण करेगा इस बाबत विभाग से अनुबंध करना होगा। प्रक्रिया राज्य स्तर पर गठित समिति द्वारा की जाएगी तथा चयनित प्रशिक्षणार्थियों की सूची  वेबसाइट पर प्रदर्शित की जाएगी और आवेदक को  एसएमएस के माध्यम से सूचित किया जाएगा।  

Advertisement
Advertisement

चयनित प्रशिक्षणार्थियों को विषय वस्तु के अंतर्गत पौध शाला प्रबंधन,बुनियादी उपकरणों की पहचान एवं उनका उपयोग , लेण्ड स्केपिंग,ऑर्नामेंटल गार्डनिंग,कीट, बीमारियां एवं उनका प्रबंधन,भूमि की जल निकासी और पोषण संबंधी आवश्यकता , उद्यानिकी फसलों का  उत्पादन , फसलोत्तर प्रबंधन एवं प्रसंस्करण के संबंध में व्यावहारिक एवं प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। सफल प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र  प्रदान किए जाएंगे।

महत्वपूर्ण खबर: आज का सरसों मंडी रेट (31 अक्टूबर 2022 के अनुसार)

Advertisement8
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement