मंडी रेट (Mandi Rate)राज्य कृषि समाचार (State News)

मध्यप्रदेश की मंडियों में आज प्याज ₹100 से ₹1700 तक बिका, देखें किसानों को किस जिले में कितनी कीमत मिली

10 अक्टूबर 2025, भोपाल: मध्यप्रदेश की मंडियों में आज प्याज ₹100 से ₹1700 तक बिका, देखें किसानों को किस जिले में कितनी कीमत मिली – मध्य प्रदेश की मंडियों में आज 9 अक्टूबर को उतार-चढ़ाव दखने को मिल रहा है। Agmarknet पोर्टल के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, राज्य की विभिन्न कृषि उपज मंडियों में प्याज की कीमतें आज अलग-अलग स्तर पर दर्ज की गई हैं। कहीं किसानों को बढ़िया भाव मिला, तो कहीं उन्हें औसत या कम दामों से संतोष करना पड़ा।

आज किसानों को राज्य की शिवपुरी जिले की करेरा (F&V) मंडी में सबसे अधिकतम रेट 1700 रुपये प्रति क्विंटल मिला। वहीं, बड़वानी, बुरहानपुर, सेंदवा और बैतूल की मंडियों में भी प्याज 1200 से 1400 रुपए प्रति क्विंटल के बीच बिका। लेकिन हर जगह इतनी खुशी नहीं थी। रतलाम की अलोट मंडी में प्याज का रेट सिर्फ 150 रुपये प्रति क्विंटल रहा, और शुजालपुर में भी किसानों को 200 रुपये क्विंटल तक ही मिले। यानी कुछ किसानों को तो लागत निकालना भी मुश्किल हो गया।

Advertisement
Advertisement

बाकी मंडियों का हाल देखें तो वहां प्याज की औसत कीमत 600 से 1100 रुपये प्रति क्विंटल के बीच रही। कुल मिलाकर, मंडियों के हिसाब से प्याज के दामों में जबरदस्त फर्क देखने को मिला।

मध्य प्रदेश की प्रमुख मंडियों में प्याज के आज के रेट

जिलामंडी का नामन्यूनतम भाव (₹/क्विंटल)अधिकतम भाव (₹/क्विंटल)मॉडल भाव (₹/क्विंटल)
रतलामअलोट150661150
उज्जैनबड़नगर40010001000
उज्जैनबड़नगर610851851
धारबदनावर325751410
धारबदनावर400711525
धारबदनावर300605525
बड़वानीबड़वानी (F&V)120012001200
बैतूलबैतूल (F&V)125015001300
भोपालभोपाल6001050800
राजगढ़बियौरा100960600
बुरहानपुरबुरहानपुर (F&V)80013001100
इंदौरइंदौर429978978
शिवपुरीकरेरा (F&V)90017001300
धारमनावर (F&V)90011001000
मंदसौरमंदसौर243805805
मुरैनामुरैना800800800
राजगढ़नरसिंहगढ़500575575
रतलामरतलाम750750750
रतलामसैलाना3501100990
खंडवासनावद (F&V)600800700
बड़वानीसेंधवा (F&V)80014001200
शाजापुरशाजापुर355913757
शिवपुरीशिवपुरी4001540650
शाजापुरशुजालपुर2001099200
शाजापुरशुजालपुर400400400
शाजापुरसोयतकला525610610
उज्जैनउज्जैन37111081108

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement