मंडी रेट (Mandi Rate)राज्य कृषि समाचार (State News)

मध्यप्रदेश की इस मंडी में सिर्फ 50 रुपये/क्विंटल बिका प्याज, जानें आज के ताजा रेट

18 सितम्बर 2025, भोपाल: मध्यप्रदेश की इस मंडी में सिर्फ 50 रुपये/क्विंटल बिका प्याज, जानें आज के ताजा रेट – AGMARKNET के मुताबिक, मध्यप्रदेश की विभिन्न मंडियों में प्याज के दामों में बड़ा अंतर देखने को मिला है। किसानों को कुछ स्थानों पर 1400 रुपये/क्विंटल अच्छा भाव मिला तो कई जगह उन्हें सिर्फ 50 रुपये/क्विंटल दाम पर प्याज बेचनी पड़ी। इस रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे राज्य की अलग -अलग मंडियों में प्याज का अधिकतम और न्यूनतम मूल्य क्या रहा।

सबसे ज्यादा रेट कहां मिला?

शिवपुरी जिले की करैरा (F&V) मंडी में किसानों को प्याज का सबसे ज्यादा 1400 रुपये/क्विंटल (मोडल प्राइस) मिला। इसके अलावा धार जिले की मनावर (F&V) मंडी में 1250 रुपये/क्विंटल, और कुक्षी (F&V) में 1200 रुपये/क्विंटल का भाव किसानों को मिला।

सबसे कम रेट कहां मिला?

रतलाम जिले की ‘A lot’ मंडी में प्याज का न्यूनतम भाव सिर्फ 50 रुपये/क्विंटल रहा, जो कि किसानों के लिए काफी नुकसानदायक साबित हुआ। नीमच मंडी में भी न्यूनतम कीमत 100 रुपये/क्विंटल दर्ज की गई।

मध्यप्रदेश की मंडियों में प्याज का रेट 

जिलामंडीन्यूनतम भाव (₹/क्विंटल)अधिकतम भाव (₹/क्विंटल)मोडल भाव (₹/क्विंटल)
रतलामA lot50701701
उज्जैनबदनागर400900900
धारबदनावर451605500
धारबदनावर300600500
भोपालभोपाल4001100800
राजगढ़बियौरा400690690
देवासदेवास (F&V)2001300800
हरदाहरदा (F&V)100011001050
इंदौरइंदौर913913913
शिवपुरीकरेरा (F&V)90016001400
सागरखुरई (F&V)8001000900
धारकुक्षी (F&V)100014001200
धारमनावर (F&V)115013501250
नीमचनीमच100891126
धारराजगढ़700700700
रतलामरतलाम2001100200
रतलामसैलाना360890890
खंडवासनावद (F&V)120012001200
शाजापुरशाजापुर1621017315
शाजापुरशुजालपुर1001094850
शाजापुरसोयतकला660660660
उज्जैनउज्जैन177900900

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisements