राज्य कृषि समाचार (State News)

आगर-मालवा के अनार किसान के खेत पर अधिकारी

25 दिसम्बर 2020, आगर-मालवा। आगर-मालवा के अनार किसान के खेत पर अधिकारी नेशनल हार्टिकल्चर बोर्ड भोपाल के उप संचालक श्री लक्ष्मण सिंह एवं उप संचालक उद्यान श्री अतर सिंह कन्नौजी ने ग्राम परसुखेड़ी के अनार उत्पादक कृषक ओमप्रकाश यादव के प्रक्षेत्र का भ्रमण किया। अधिकारियों द्वारा कृषक के 16 बीघा में लगे अनार के बगीचे में घूमकर फसल का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने कृषक के प्रक्षेत्र पर लगे अनार बगीचे में लगी ड्रिप का निरीक्षण कर पौधों में लगने वाली कीट-व्याधि एवं बीमारियों की रोकथाम के बारे में विस्तृत जानकारी दी। श्री कन्नौजी ने आगे जानकारी देते हुए विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक कृषक को समझाया। इस अवसर पर प्रभारी वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी श्री मूलचन्द सैनी सहित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Advertisements
Advertisement
Advertisement