राज्य कृषि समाचार (State News)

सागर में एनएफएल का प्रक्षेत्र दिवस

19 सितम्बर 2022, सागरसागर में एनएफएल का प्रक्षेत्र दिवस –नेशनल फर्टिलाइजर्स लि., क्षेत्रीय कार्यालय सतना के अंतर्गत किसान राजकिशोर पटेल गांव -सिहोरा , राहतगढ़ जिला- सागर में लगाये गए सोयाबीन की फसल पर लगाये तरल पीएसबी कल्चर पर फसल प्रदर्शन के अंतर्गत ‘प्रक्षेत्र दिवस कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र, देवरी सागर के प्रमुख डॉ. आशीष त्रिपाठी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। नेशनल फर्टिलाइजर्स सागर से जिला प्रभारी मुकेश कुशवाहा ने कार्यक्रम कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत कराया। डॉ. आशीष त्रिपाठी द्वारा फसलों में जैव उर्वरक जैसे तरल पीएसबी, राइजोबियम एवं सल्फर के फसलों में उपयोग और उससे होने वाले फायदों के बारे में जानकारी दी।

श्री मुकेश कुशवाहा जिला प्रभारी सागर द्वारा कंपनी के विभिन्न उत्पाद जैसे नीम लेपित यूरिया, आयातित डीएपी, फॉस्फोरस सॉल्युबल बैक्टीरिया एजेटोबैक्टर, जैवक उर्वरक, बेंटोनाइट सल्फर एवं कृषि रसायनों की जानकारी दी गयी।

महत्वपूर्ण खबर: गोवंश को बचाने के लिये सरकार हरसंभव प्रयासरत – कृषि मंत्री  

Advertisements