राज्य कृषि समाचार (State News)

गेहूं के MSP पर नई घोषणा! धान किसानों को भी मिलेगा 2000 रुपये का लाभ

20 फ़रवरी 2025, भोपाल: गेहूं के MSP पर नई घोषणा! धान किसानों को भी मिलेगा 2000 रुपये का लाभ – मध्यप्रदेश सरकार ने रबी सीजन 2025-26 के लिए गेहूं की खरीद पर 2600 रुपये प्रति क्विंटल का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) तय किया है। केंद्र सरकार द्वारा घोषित 2425 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी के ऊपर राज्य सरकार 175 रुपये बोनस देगी। इसके अलावा, धान उत्पादक किसानों को 2,000 रुपये प्रति हेक्टेयर प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा भी की गई है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को जबलपुर के उमरिया गांव में गौशाला परियोजना के पहले चरण का भूमिपूजन किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि गेहूं की एमएसपी में बोनस देने का निर्णय किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त करने के उद्देश्य से लिया गया है।

किसानों के लिए नई घोषणाएं

  • गेहूं की MSP: 2,600 रुपये प्रति क्विंटल (केंद्र सरकार के 2,425 रुपये MSP पर 175 रुपये बोनस)
  • धान किसानों को प्रोत्साहन राशि: 2,000 रुपये प्रति हेक्टेयर

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर जिले में 187.43 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का भी लोकार्पण और भूमिपूजन किया। उन्होंने कहा कि राज्य में गौ-संरक्षण एवं संवर्धन के लिए योजनाएं चलाई जा रही हैं और नई गौशालाओं की स्थापना की जाएगी। सरकार का लक्ष्य बड़े नगर निगमों में गौशालाओं की क्षमता को 10,000 तक बढ़ाने का है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि 10 या अधिक गौवंश पालने वाले व्यक्तियों को अनुदान दिया जाएगा। प्रदेश की गौशालाओं में गौवंश के भरण-पोषण के लिए 40 रुपये प्रतिदिन दिए जा रहे हैं।

किसानों के लिए क्या बदलेगा?

मध्यप्रदेश में गेहूं के समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी से किसानों को बढ़ी हुई दर पर अपनी फसल बेचने का अवसर मिलेगा। हालांकि, बोनस की यह राशि सरकारी खरीद के दौरान ही लागू होगी, जिससे केवल वे किसान लाभान्वित होंगे जो अपनी उपज सरकारी मंडियों में बेचेंगे।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements