धान खरीदी में लापरवाही बर्दाश्त नहीं, निर्धारित वजन का करें पालन, उल्लंघन पर होगी कार्रवाई
12 दिसंबर 2025, भोपाल: धान खरीदी में लापरवाही बर्दाश्त नहीं, निर्धारित वजन का करें पालन, उल्लंघन पर होगी कार्रवाई – मध्यप्रदेश के सीधी जिला प्रभारी आपूर्ति अधिकारी ने जानकारी देकर बताया है कि उपार्जन केंद्रों में केंद्र प्रभारियों द्वारा किसानों से बारदानों में 41 किलोग्राम से अधिक वजन की खरीदी किए जाने की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं, जबकि शासन के निर्देशानुसार 40 किलोग्राम धान तथा बारदाने का वजन मिलाकर कुल 40.650 किलोग्राम के अनुसार धान की भराई कर खरीदी की जानी है।
उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी केंद्र प्रभारी भारत सरकार द्वारा निर्धारित औसत अच्छी गुणवत्ता (एफएक्यू) की धान की ही खरीदी सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान किसी भी केंद्र में गैर-एफएक्यू गुणवत्ता की धान का भंडारण या उपार्जन पाए जाने पर संबंधित केंद्र प्रभारी को उत्तरदायी मानकर उनके विरुद्ध कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी।
प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी ने कहा कि केंद्र प्रभारी किसानों से निर्धारित तौल के अनुसार ही धान की भराई कर उपार्जन कार्य करें। किसानों से अधिक भराई की शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित केंद्र प्रभारी के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी तथा उन्हें खरीदी कार्य से पृथक भी किया जा सकता है।
उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि निर्धारित मानकों से किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


