State News (राज्य कृषि समाचार)

राष्ट्रीय कृषि बाजार (e-NAM) से म.प्र., राजस्थान मण्डियों के मध्य ऑनलाईन व्यापार बढ़ेगा

Share

27 अगस्त 2021, भोपाल । राष्ट्रीय कृषि बाजार (e-NAM) से म.प्र., राजस्थान मण्डियों के मध्य ऑनलाईन व्यापार बढ़ेगा – भारत सरकार की ’’राष्ट्रीय कृषि बाजार’’ (e-NAM) योजना के तहत म0प्र0 राज्य कृषि विपणन बोर्ड भोपाल द्वारा e-NAM ऑनलाईन ट्रेडिंग पोर्टल पर इन्टरस्टेट ऑनलाईन मण्डी व्यापार बढ़ाये जाने की पहल की जा रही है। इस संबंध में मण्डी बोर्ड की प्रबंध संचालक श्रीमती प्रियंका दास द्वारा गत 26 अगस्त को राजस्थान एवं मध्यप्रदेश राज्य की मण्डी समितियों के मध्य अन्तर्राज्यीय व्यापार किये जाने के संबंध में दोनों राज्यों की सीमावर्ती कृषि मण्डियों के अधिकारियों/कर्मचारियों एवं व्यापारियों की संयुक्त रूप से आनलाइन वर्चूअल मीट आयोजित की गई। वर्चूअल मीट में सुश्री संगीता ढोके संयुक्त संचालक (ई-नेम), मण्डी बोर्ड के आंचलिक कार्यालय के संयुक्त/उप संचालक, राजस्थान मण्डी बोर्ड की ओर से श्री सोहनलाल शर्मा, निदेशक, राजस्थान कृषि विपणन निदेशालय, श्री केशर सिंह, संयुक्त संचालक, उदयपुर एवं कोटा खण्ड के उपसंचालक, म0प्र0 की मन्दसौर, नीमच, जावरा, मण्डी के सचिव एवं व्यापारी तथा रतलाम, डबरा, दतिया, मुरैना, गुना, टीकमगढ़, छतरपुर, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, मण्डला, बैतूल, इन्दौर, धार, खण्डवा, बुरहानपुर, खरगोन, कुक्षी, गंधवानी, एवं रीवा मण्डी सचिवों के साथ राजस्थान राज्य की कोटा, रामगंज मण्डी, निम्बाहेड़ा, चोमेला, भीलवाड़ा, भवानी मण्डी, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, फतेहनगर, करोली, झालावाड़, मण्डी के सचिव एवं व्यापारी सम्मिलित रहे।

बैठक में मण्डी बोर्ड भोपाल एवं राजस्थान मण्डी बोर्ड के अधिकारियों द्वारा मध्यप्रदेश एवं राजस्थान राज्यों में प्रचलित अनुज्ञप्ति/विपणन संबंधी प्रावधानों/प्रक्रियाओं के संबंध में विस्तार से अवगत कराया गया। जिससे उपस्थित व्यापारीगण e-NAM पोर्टल पर इन्टरस्टेट मण्डी व्यापार बढ़ाये जाने के लिये सहमत हुए। श्रीमती दास द्वारा e-NAM पोर्टल पर इन्टरस्टेट व्यापार करने वाले म0प्र0 के व्यापारियों को मण्डी आईकॉन के रूप पुरस्कृत किये जाने की बात कहते हुए म0प्र0 तथा राजस्थान के व्यापारियों/अधिकारियों तथा कर्मचारियों को एक-दूसरे के राज्य में जाकर उक्त राज्यों में e-NAM की गतिविधियों का प्रशिक्षण लेने के निर्देश दिए ।

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *