मंडी रेट (Mandi Rate)राज्य कृषि समाचार (State News)

MP Wheat Mandi Rate: 4 जनवरी को सागर में ₹2,700 तक पहुंचा भाव, ग्वालियर-छतरपुर में भी मजबूत भाव; देखे ताजा रेट  

04 जनवरी 2026, भोपाल: MP Wheat Mandi Rate: 4 जनवरी को सागर में ₹2,700 तक पहुंचा भाव, ग्वालियर-छतरपुर में भी मजबूत भाव; देखे ताजा रेट – मध्य प्रदेश की विभिन्न कृषि उपज मंडियों में आज (4 जनवरी 2026) को गेहूं के भाव में मिलाजुला रुख देखने को मिला। कृषि विपणन पोर्टल agmarknet से प्राप्त ताजा आंकड़ों के अनुसार, प्रदेश की कई मंडियों में किसानों को ₹2,300 से लेकर ₹2,700 प्रति क्विंटल तक के भाव मिले हैं। कहीं बेहतर क्वालिटी के गेहूं पर ऊंचे दाम मिले, तो कुछ मंडियों में आवक अधिक रहने के कारण भाव दबाव में दिखाई दिए। जानिए सभी मंडियों के ताजा गेंहू रेट।  

कहां मिले सबसे ज्यादा भाव

आज के मंडी भाव पर नजर डालें तो सागर की बमौरा मंडी में गेहूं का अधिकतम भाव ₹2,700 प्रति क्विंटल दर्ज किया गया, जो प्रदेश में सबसे ऊंचा रहा। इसके अलावा खरगोन की भिकनगांव मंडी में भी गेहूं ₹2,728 प्रति क्विंटल तक बिका। ग्वालियर लश्कर मंडी में गेहूं का अधिकतम भाव ₹2,660 और छतरपुर मंडी में ₹2,654 प्रति क्विंटल दर्ज किया गया, जिससे साफ है कि अच्छी क्वालिटी के गेहूं को बेहतर कीमत मिल रही है।

कहां भाव रहे कम और कैसी रही आवक

वहीं दूसरी ओर इंदौर की गौतमपुरा मंडी, मंडला, अलीराजपुर और अनूपपुर जैसी मंडियों में गेहूं के भाव अपेक्षाकृत कम रहे, जहां दाम ₹2,300 से ₹2,450 प्रति क्विंटल के बीच दर्ज किए गए। इन मंडियों में आवक अपेक्षाकृत ज्यादा रही, जिस कारण भाव में ज्यादा तेजी देखने को नहीं मिली। बीजावर, रायसेन, कटनी और रीवा जैसी मंडियों में औसत भाव ₹2,500 से ₹2,600 प्रति क्विंटल के आसपास बने रहे।

मध्य प्रदेश गेहूं मंडी रेट (4 जनवरी 2026)

जिलामंडीन्यूनतम भाव (₹/क्विंटल)अधिकतम भाव (₹/क्विंटल)मॉडल भाव (₹/क्विंटल)आवक (क्विंटल)
अलीराजपुरअलीराजपुर मंडी24002400240019.5
अनूपपुरअनूपपुर मंडी2400240024006
अनूपपुरअनूपपुर मंडी2450245024504
छतरपुरबिजावर मंडी24152500248099.35
छतरपुरबिजावर मंडी2450245024506.2
छतरपुरछतरपुर मंडी26202654265429.8
धारधामनोद मंडी23522500250016.4
धारधार मंडी26002600260040.3
ग्वालियरलश्कर मंडी26002660265024.64
इंदौरगौतमपुरा मंडी23002365236563.49
झाबुआपेटलावद मंडी2450245024505.2
कटनीकटनी मंडी24852500250015.7
कटनीकटनी मंडी24402525252523.7
खंडवामुंडी मंडी24002410241014.82
खरगोनभिकनगांव मंडी24972728272816.2
मंडलामंडला मंडी23002425242529.9
मंडलामंडला मंडी25052525252511.4
मंडलामंडला मंडी21002525251550.6
पन्नासिमरिया मंडी24902492249216
रायसेनउदयपुरा मंडी24652600260062.19
राजगढ़छापीहेड़ा मंडी24112546254627.23
रीवाबैकुंठपुर मंडी24252430242530
रीवाचाकघाट मंडी24502500245524.9
रीवाचाकघाट मंडी2460246024603.9
सागरबमौरा मंडी2700270027004
सागरबांदा मंडी24002605260559.15
Advertisements
Advertisement
Advertisement

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement