MP Weather Today: मध्यप्रदेश के इन 3 जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट, पढ़े आज का ताजा अपडेट
27 सितम्बर 2025, भोपाल: MP Weather Today: मध्यप्रदेश के इन 3 जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट, पढ़े आज का ताजा अपडेट – पिछले 24 घंटों में मध्यप्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बारिश ने मौसम को बदल दिया। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, भोपाल, इंदौर, नर्मादापुरम, उज्जैन, सागर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं बारिश दर्ज की गई। शहडोल संभाग के कुछ जिलों में भी वर्षा हुई। रीवा और जबलपुर संभाग के कई इलाकों में भी बारिश देखने को मिली, जबकि बाकी सभी संभागों में मौसम सामान्य रहा।
बारिश के आंकड़े
पिछले 24 घंटों में मध्यप्रदेश के कई स्थानों पर बारिश दर्ज की गई। सबसे अधिक बारिश बलिया में 66.8 मिमी, मवई में 52.8 मिमी, मंडला में 42.6 मिमी, रीवा शहर में 41.5 मिमी और सिहावल में 34.2 मिमी दर्ज की गई। इसके अलावा, बुढ़ार (33.0 मिमी), बैहर (32.2 मिमी), बड़वाह (30.0 मिमी), उमरियापान (28.6 मिमी), केवलारी (26.4 मिमी), शाहनगर (26.2 मिमी) और लांजी (25.2 मिमी) में भी अच्छी बारिश हुई।
अन्य स्थानों जैसे नौरोजाबाद, नागौद, खंडवा, सोहागपुर-शहडोल, पन्ना, रीवा-हुजूर, मिटयारी और हनुमना में 20 से 24 मिमी तक बारिश दर्ज की गई। वहीं, भोपाल में 1.8 मिमी, बालाघाट में 1.6 मिमी, हरदा में 1.3 मिमी और सतना में 0.2 मिमी बारिश हुई। कई अन्य स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश देखी गई, जो मौसम को सुहावना बनाए रखे हुए है।
मौसमी परिस्थितियां
मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मानसून ने 26 सितंबर को मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों से अपनी वापसी शुरू कर दी है। यह वापसी ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, आगर, नीमच, मंदसौर, रतलाम और उज्जैन, राजगढ़, अशोकनगर के कुछ हिस्सों से दर्ज की गई। मानसून की वापसी रेखा अब 20° उत्तर/69° पूर्व, वेरावल, भुज, उज्जैन, झांसी, शाहजहांपुर और 30° उत्तर/81° पूर्व से होकर गुजर रही है।
इसके अलावा, बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव क्षेत्र बना हुआ है, जो अगले 24 घंटों में पश्चिम की ओर बढ़कर दक्षिण ओडिशा और उत्तरी आंध्रप्रदेश के तटों से दूर उत्तर-पश्चिम और पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में अवदाब में बदल सकता है। यह 27 सितंबर की सुबह तक तट को पार कर सकता है। साथ ही, एक ट्रफ उत्तरी-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी से तेलंगाना, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक होते हुए दक्षिण महाराष्ट्र तट तक फैली हुई है, जो मौसम को प्रभावित कर रही है।
मौसम पूर्वानुमान:
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में मध्यप्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश, झंझावात और वज्रपात की चेतावनी जारी की है। डिंडोरी, मंडला और बालाघाट में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है।
इसके अलावा, भोपाल, विदिशा, रायसेन, सिहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, देवास, शाजापुर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर और पांढुर्णा में कहीं-कहीं झंझावात और वज्रपात का अनुमान है।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture