मंडी रेट (Mandi Rate)राज्य कृषि समाचार (State News)

MP Soyabean Mandi Rates: 20 जनवरी को 5,400 रुपये से ऊपर बिका सोयाबीन, जानिए मध्यप्रदेश की मुख्य मंडियों के ताजा दाम  

20 जनवरी 2026, नई दिल्ली: MP Soyabean Mandi Rates: 20 जनवरी को 5,400 रुपये से ऊपर बिका सोयाबीन, जानिए मध्यप्रदेश की मुख्य मंडियों के ताजा दाम – मध्य प्रदेश की कृषि उपज मंडियों में 20 जनवरी 2026 को सोयाबीन के भाव किसानों के लिए उत्साहजनक रहे। एगमार्कनेट (Agmarknet) पोर्टल से प्राप्त ताजा आंकड़ों के अनुसार प्रदेश की अधिकांश मंडियों में सोयाबीन 4,600 रुपये से लेकर 5,480 रुपये प्रति क्विंटल तक बिका। कहीं आवक कम होने से भाव मजबूत रहे तो कहीं ज्यादा आवक के बावजूद किसानों को संतोषजनक कीमत मिली। कुल मिलाकर बाजार में सोयाबीन की मांग बनी हुई है, जिसका सीधा लाभ किसानों को मिल रहा है। जानिए राज्य की प्रमुख मंडियों के ताजा मंडी रेट।

इन मंडियों में मिले सबसे ज्यादा भाव

आज के मंडी भावों पर नजर डालें तो रतलाम मंडी में सोयाबीन का सर्वाधिक भाव 5,480 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किया गया, जबकि यहां 13.62 क्विंटल की अच्छी आवक रही। इसके अलावा खरगोन मंडी में 5,460 रुपये, शाजापुर (आगर) में 5,460 रुपये, सीहोर मंडी में 5,421 रुपये और उज्जैन के बदनगर में 5,420 रुपये प्रति क्विंटल का भाव दर्ज किया गया। यह संकेत देता है कि अच्छी गुणवत्ता वाले सोयाबीन की बाजार में मांग बनी हुई है।

कहीं कम तो कहीं ज्यादा आवक, फिर भी भाव स्थिर

इंदौर मंडी में आज सबसे अधिक 19.81 क्विंटल सोयाबीन की आवक दर्ज की गई, जहां भाव 3,795 रुपये से 5,360 रुपये के बीच रहे और मॉडल भाव 5,290 रुपये रहा। वहीं शुजालपुर, रतलाम, खरगोन और देवास जैसी मंडियों में भी अच्छी आवक देखने को मिली। दूसरी ओर धार (मनावर), होशंगाबाद (इटारसी) और शिवपुरी (बदरवास) में आवक काफी कम रही, लेकिन इसके बावजूद भाव 4,800 से 5,190 रुपये के बीच बने रहे।

मध्यप्रदेश की प्रमुख मंडियों में सोयाबीन का ताजा भाव और आवक 

जिलामंडीन्यूनतम भाव (₹/क्विंटल)अधिकतम भाव (₹/क्विंटल)मॉडल भाव (₹/क्विंटल)आवक (क्विंटल)
अशोकनगरअशोकनगर4,6754,6754,6751.39
बड़वानीसेंधवा5,3255,4055,4050.51
भोपालबैरसिया6,2256,2256,2252.1
देवासदेवास5,2615,3475,3479.09
धारमनावर5,0005,0005,0000.05
हरदाखिरकिया4,6615,0425,0421.31
नर्मदापुरमइटारसी4,8014,8014,8010.64
इंदौरइंदौर3,7955,3605,29019.81
झाबुआझाबुआ4,6504,6504,6502.9
खरगोनखरगोन4,8005,4605,46012.01
मंदसौरशामगढ़4,6034,6514,6511.66
राजगढ़ब्यावरा5,0055,3455,3455.13
रतलामरतलाम4,8505,4805,48013.62
सागरबीना5,0915,2455,2452.18
सीहोरसीहोर5,4215,4215,4210.8
शाजापुरआगर5,4405,4605,4603.38
शाजापुरशुजालपुर4,8965,4005,27017.75
शिवपुरीबदरवास5,1905,1905,1900.75
उज्जैनबदनगर5,0255,4205,4207.7
Advertisements
Advertisement
Advertisement

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement