राज्य कृषि समाचार (State News)एग्रीकल्चर मशीन (Agriculture Machinery)

MP के किसानों को सुपर और स्मार्ट सीडर मशीनों पर मिलेगी 1.20 लाख तक सब्सिडी, ऐसे करें आवेदन

25 जुलाई 2025, भोपाल: MP के किसानों को सुपर और स्मार्ट सीडर मशीनों पर मिलेगी 1.20 लाख तक सब्सिडी, ऐसे करें आवेदन – मध्यप्रदेश के किसानों के लिए अच्छी खबर है। खेती में आधुनिक तकनीक अपनाने और पराली जलाने की समस्या को कम करने के उद्देश्य से कृषि अभियांत्रिकी विभाग द्वारा ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर सुपर सीडर, हैप्पी सीडर और स्मार्ट सीडर मशीनों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा रही है। किसान इन आधुनिक मशीनों के लिए 24 जुलाई 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

कैसे काम करती हैं ये मशीनें?

ये सभी यंत्र जैसे कि हैप्पी सीडर, सुपर सीडर और स्मार्ट सीडर, धान, गेहूं और अन्य फसलों की कटाई के बाद बिना जुताई के सीधे बोनी करने में मदद करते हैं। इन मशीनों की खास बात यह है कि ये खेत में बची हुई नरवाई और पराली को जमीन में मिला देती हैं, जिससे उन्हें जलाने की जरूरत नहीं पड़ती और वह खाद में बदल जाती हैं।

मिल सकता है 1.20 लाख तक का अनुदान

इन मशीनों की अनुमानित कीमत ₹2 लाख से ₹3.5 लाख तक होती है। सरकार द्वारा इन पर 40% से 50% तक अनुदान दिया जाएगा। अनुदान की अधिकतम राशि ₹85,000 से ₹1.20 लाख तक हो सकती है।

किस दस्तावेज की जरूरत होगी?

ऑनलाइन आवेदन के साथ नीचे दिए गए दस्तावेज अपलोड करना अनिवार्य है। इनमें आधार कार्ड, जमीन की खतौनी (बी-1), और सहायक कृषि यंत्री जबलपुर के नाम ₹4,500 का बैंक डिमांड ड्राफ्ट (यह ड्राफ्ट किसान के स्वयं के खाते से ही बना होना चाहिए) चाहिए।

Advertisement
Advertisement

इसके साथ ट्रैक्टर का पंजीयन प्रमाण पत्र (आरसी) – 45 HP से अधिक पावर का, बैंक पासबुक की कॉपी, SC/ST वर्ग के लिए जाति प्रमाण पत्र समेत किसान के बैंक खाते की छायाप्रति शामिल है।

Advertisement
Advertisement

क्या होगा आगे?

आवेदन प्राप्त होने के बाद लक्ष्य निर्धारण किया जाएगा और उसके आधार पर लॉटरी की सूचना अलग से प्रकाशित की जाएगी।

Advertisements
Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement