पपीता-धनिया की मिश्रित खेती से बदली किस्मत, खेताखेड़ी के किसान ने कम लागत में कमाए लाखों; जानिए कैसे
22 दिसंबर 2025, भोपाल: पपीता-धनिया की मिश्रित खेती से बदली किस्मत, खेताखेड़ी के किसान ने कम लागत में कमाए लाखों; जानिए कैसे – मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के उन्नत कृषक कैलाश शर्मा एवं सतीश शर्मा निवासी ग्राम खाता खेड़ी तहसील ताल ने बताया कि उन्होंने 2 बीघा क्षेत्र में टमाटर, 8 बीघा में संतरे तथा डेढ़ बीघा मे 800 पौधे पपीता लगाए। इसके साथ ही पपीता फसल में इंटरक्रॉपिंग के रूप में धनिया की खेती की गई, जो 100 से 150 रुपये प्रति किलो के भाव से बिक्री हुई।
इस मिश्रित खेती से उन्हें कुल एक से डेढ़ लाख रुपये तक की आय प्राप्त हुई। उन्होंने वीएनआर अमीना किस्म के पपीता के पौधे लगाए, जिसकी विशेषता यह है कि इसके फल का छिलका पतला होता है, फल का वजन लगभग 1 से 1.5 किलोग्राम रहता है तथा एक पौधे में औसतन 60 से 70 फल लगते हैं।
उन्नत कृषकों ने बताया कि उनके यहां किसान प्रशिक्षण हेतु आ सकते हैं, जहां पपीता एवं अन्य फसलों की उन्नत खेती की संपूर्ण जानकारी एवं प्रशिक्षण प्रदान की किया जाएगा । किसान भाई कृषकों से कृषि से सम्बन्धित जानकारी एवं प्रशिक्षण के लिए उनके मोबाइल नम्बर 7697241265 पर भी संपर्क करके जानकारी प्राप्त कर सकते है।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


